कौन हैं संगीतकार शिवश्री स्कंद प्रसाद, जिनका गाना खुद पीएम मोदी ने किया है शेयर

नई दिल्ली।भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आज से अनुष्ठान शुरू हो चुके हैं, जो आने वाली 22 जनवरी तक चलने वाले हैं। इसी बीच पीएम मोदी ने रोज की तरह भगवान राम का भजन ट्वीट किया है और साउथ की सिंगर शिवश्री स्कंद प्रसाद  की खूब तारीफ की है। उन्होंने सिंगर का गाना ट्वीट करते हुए लिखा-“कन्नड़ में शिवश्री स्कंद प्रसाद की ये प्रस्तुति प्रभु श्री राम की भक्ति की भावना को खूबसूरती से उजागर करती है। इस तरह के प्रयास हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने में बहुत मददगार साबित होते हैं”। तो चलिए जानते हैं कि आखिर कौन हैं शिवश्री स्कंद प्रसाद, जिनकी पीएम मोदी ने तारीफ की है।

बीटेक से ग्रेजुएट शिवश्री स्कंद प्रसाद एक तमिल परिवार से आती हैं और उनके खून में ही संगीत है। ऐसा इसलिए क्योंकि वो तमिलनाडु के एक संगीत परिवार से आती हैं। शिवश्री संगीत के अलावा भरतनाट्यम में भी रूचि रखती हैं। उन्होंने तीन साल की उम्र से भरतनाट्यम सीखना शुरू कर दिया था। सिंगर कई बार बता चुकी हैं कि संगीत उन्हें विरासत में मिला है। सिंगर के पिता जे स्कंद प्रसाद मृदंगम विद्वान है, जबकि उनके दादा जी भी म्यूजिशियन हैं।

शिवश्री स्कंद प्रसाद ने नारद गण सभा, श्री कृष्ण गण सभा और ब्रह्म गण सभा में परफार्म किया है और अपनी डांस कला का भी प्रदर्शन लिया है, जबकि भरतनाट्यम डांस का प्रशिक्षण वो एएस मुरली और आचार्य चूड़ामणि से लिया है। सिंगर फिलहाल  ई-स्कूल आहुति चला रही हैं, जिससे वो कला और म्यूजिक में रूचि लेने वाले बच्चों को सिखाती हैं। सिंगर ने सिर्फ भजन ही नहीं गए हैं, उन्होंने कई मसाला ब्रांड के लिए जिंगल भी गाए  हैं। जिसमें गोल्ड विनर, सरवाना स्टोर्स और शक्ति मसाला शामिल है। बता दें कि शिवश्री स्कंद प्रसाद सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं और एक्टिव भी रहती हैं। उन्होंने 80 हजार लोग फॉलो करते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles