CM योगी से अपने आईएएस दामाद की पैरवी करने गए थे शिवपाल यादव !

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के इटावा की जसवंतनगर विधानसभा सीट के विधायक अौर समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी. सूत्रों के मुताबिक शिवपाल यादव अपने दामाद के लिए सीएम योगी से मिलने गए थे.

ये भी पढ़ें-  UP में कांवड़ यात्रा के दौरान मांस-मदिरा की बिक्री पर प्रतिबंध, डीजे बजाने पर भी रोक

सूत्रों की माने तो योगी आदित्यनाथ से शिवपाल यादव अपने आईएएस दामाद की पैरवी करने गए थे. शिवपाल यादव की बेटी की शादी सहारनपुर के रहने वाले अजय सिंह यादव से हुई है. अजय 2010 बैच के तमिलनाडु कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. जब अखिलेश यादव यूपी के सीएम थे. तब अजय डेपुटेशन पर तमिलनाडु से यूपी आ गए.

शिवपाल यादव के दामाद अजय सिंह यादव

नियम तो ये है कि नौ साल की नौकरी के बाद ही दूसरे राज्य में डेपुटेशन पर जाने की मंज़ूरी मिलती है, लेकिन अपनी पहुंच का इस्तेमाल कर शिवपाल यादव ने अपने दामाद के लिए यूपी आने का जुगाड़ कर लिया. पीएम ऑफ़िस ने भी उनकी मदद की. लेकिन अब अजय सिंह यादव के डेपुटेशन से तमिलनाडु लौटने का समय क़रीब आ गया है.

ये भी पढ़ें-  अखिलेश ने कहा- ‘भाजपा का संकल्प है कि उत्तर प्रदेश को उजाड़ कर ही दम लेंगे’

इसी साल 31 दिसंबर को उनका कार्यकाल ख़त्म होने वाला है. इसीलिए शिवपाल यादव सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले थे. मिलकर उन्होंने अपने दामाद को दो साल और यूपी रहने देने की बात योगी से की, लेकिन बाहर आकर पत्रकारों से इटावा में बढ़ते अपराध की बात करने लगे.

अखिलेश सरकार में सबसे ताक़तवर मंत्री रहे शिवपाल यादव के एक बेटा अंकुर और एक बेटी अनुभा हैं. उनके दामाद अजय सिंह यादव इन दिनों भूमि सुधार निगम के एमडी हैं. जब योगी आदित्यनाथ यूपी के नये-नये सीएम बने थे तो शिवपाल यादव से ख़ूब मुलाक़ातें होती थीं. लोग तो उनके बीजेपी में चले जाने की चर्चा भी करने लगे थे. वैसे भी शिवपाल की अपने भतीजे अखिलेश यादव से ठनी हुई थी.

ये भी पढ़ें-  प्रेमजाल में फांसकर लूटती थी लाखों रुपये, हुआ चौंकाने वाला खुलासा

शिवपाल यादव की पैरवी पर योगी ने उनके दामाद अजय को बाराबंकी जिले का डीएम बने रहने दिया. उन्हें इस पद पर अखिलेश यादव ने तैनात किया था, लेकिन अब हालात बदलने लगे हैं. सीएम ऑफ़िस के एक अधिकारी ने बताया कि शिवपाल के ताज़ा बयान से योगी नाख़ुश हैं. शिवपाल यादव के दामाद और दो साल यूपी में बने रहना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने आवेदन भी कर रखा है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles