शिवपाल यादव ने बनाया नया मोर्चा, कहा- जिसे सपा में इज्जत नही मिल रही वो हो सकते हैं शामिल

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी से किनारे किए जाने के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल यादव ने नया मोर्चा बना लिया है. फिलहाल पार्टी में हाशिए पर चल रहे शिवपाल ने समाजवादी सेक्यूलर मोर्चा बनाने लेने की बात कही है.

मीडिया से बातचीत के समय उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी में जिस किसी को भी इज्जत नही मिल रही है, वो उनके समाजवादी सेक्यूलर मोर्चे मे शामिल हो सकते हैं. शिवपाल यादव ने छोटी पार्टियों को भी अपना मोर्चे में शामिल करने की बात कही है. जब उनसे पूछा गया कि क्या वो सपा खिलाफ काम करेंगे तो उन्होने जवाब दिया की यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

वहीं अपने चाचा के नए मोर्चे पर अखिलेश यादव ने तंज कसा है. नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अखिलेश ने कहा है, “मैं भी कई लोगों से नाराज हूं, बताओ कहां जाऊं.” शिवपाल के इस फैसले के पीछे उन्होने भाजपा का हाथ होने  की बात भी कही है.

कई गुटों में बंटी हुई समाजवादी पार्टी को शिवपाल के इस मोर्चे से नुकसान हो सकता है और उत्तर प्रदेश चुनाव के समय जो हालात बने वो फिर से पार्टी को घेर सकते  हैं.

बता दें कि जब से समाजवादी पार्टी की बागडोर जब से अखिलेश यादव के हाथ आई है तब से पार्टी में शिवपाल यादव को साइड लाइन कर दिया गया है. अखिलेश और उनके चाचा शिवपाल के बीच की तकरार उत्तर प्रदेश चुनावों के दौरान सार्वजनिक हुई थी. पार्टी की अंदरूनी कलह के चलते चुनाव में पार्टी को बड़ा नुकसान भी झेलना पड़ा था.

Previous articleभीमा-कोरेगांव हिंसाः नजरबंद रहेंगे मानवाधिकार कार्यकर्ता, 6 सितंबर को अगली सुनवाई
Next articleसावधान ! बच्चों का ऑनलाइन फोटो शेयर करना बन सकता है खतरा