कमलनाथ का दावा, कोरोना से मौत के आंकड़े छिपा रही है शिवराज सरकार

कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर लगाया मौत के आंकड़े छिपाने का आरोप, कहा- मार्च-अप्रैल में कोरोना से गईं 1 लाख से ज्यादा जान

भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर कोरोना से हुई मौत के आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया है. भोपाल में आज कमलनाथ ने कहा कि एमपी में मार्च और अप्रैल के महीने में एक लाख से ज्यादा लोगों की मौतें कोविड से हुईं. कमलनाथ ने श्मशान घाट और कब्रिस्तान में हुए अंतिम संस्कार को आधार बताया है. हांलाकि राज्य सरकार ने सफाई दी है कि मौत का आंकड़ा छिपाया नहीं गया है. कमलनाथ लाशों पर राजनीति कर रहे हैं. 

कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में एक लाख से ज्यादा मौतें हुई हैं. मार्च और अप्रैल के महीने में श्मशान और कब्रिस्तानों में 1,27503 लोगों के अंतिम संस्कार हुए. इसमें से अगर 80 फीसदी भी कोरोना से मौतें हुईं हैं तो वो तादाद 1,02000 होती है.

कमलनाथ के इस बयान का जवाब मंत्री विश्वास सारंग ने दिया. उनका कहना था की कमलनाथ जी तो एक दिन घर से बाहर निकले नहीं. जब कोरोना एमपी में पैर पसार रहा था, तब कमलनाथ जी एमपी के मुख्यमंत्री थे. अगर वो सही उपाय कर लेते तो मध्य प्रदेश की ये स्थिति नहीं बनती. अब मौत के आंकड़ों पर राजनीति कर रहे हैं. ये शोभा नहीं देता. हमने ना तो मौत का आंकड़ा छिपाया ना ही कोरोना के पॉजिटिव मरीज का.

Previous articleएस. एन. श्रीवास्तव नियुक्त किए गए दिल्ली पुलिस कमिश्नर, गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश
Next articleवैक्सीन की कमी के बीच दिल्ली में युवाओं का टीकाकरण बंद