नोएडा में एसएचओ और तीन पत्रकार अवैध वसूली में गिरफ्तार, थाने से आठ लाख बरामद
नोएडा: बीती रात नोएडा में अवैध वसूली के लिए पुलिस-पत्रकार गठजोड़ का भंडाफोड़ हुआ. गौतम बुद्ध नगर के एसएसपी वैभव कृष्ण के निर्देश पर हुए आपरेशन में नोएडा सेक्टर 20 के एसएचओ मनोज पंत व तीन पत्रकारों को गिरफ्तार किया गया है. छापे में एसएचओ के कार्यालय कक्ष से आठ लाख रुपए बरामद किए गए हैं.
खुफिया सूचना के आधार पर एसएसपी ने कार्रवाई को अंजाम दिया. मौके से गिरफ्तार पत्रकारों के नाम सुशील पंडित, उदित गोयल और रमन ठाकुर हैं. आरोप है कि बीते नवम्बर में एक कॉल सेंटर मालिक व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. इन पत्रकारों ने कॉल सेंटर मालिक से पचास लाख रुपए में एफआईआर से नाम हटवाने का सौदा किया.
मामले के जांच अधिकारी अतिरिक्त एसएचओ जयवीर सिंह और एसएचओ मनोज पंत से पत्रकारों ने बात तय करके पीड़ित को थाने बुलवाया. कॉल सेंटर मालिक ने थाने में आठ लाख रुपए इन लोगों को एसएचओ के सामने उनके ही कक्ष में सौंप दिए. इसी दौरान एसएसपी की स्पेशल टीम ने थाने में छापा मारकर सबको नगदी समेत धर लिया.
एसएसपी वैभव कृष्ण के मुताबिक़ एक पत्रकार की मर्सिडीज भी जब्त की गयी है जबकि एक अन्य पत्रकार के पास से. 32 बोर की एक पिस्टल भी बरामद की गई है.अतिरिक्त एसएचओ जयवीर सिंह को निलंबित कर दिया गया है.
लखनऊ में सेक्स रैकेट में फंस चुका है पंत
मनोज पंत को निवर्तमान एसएसपी अजयराज शर्मा का खास बताया जाता था. आपको बता दें कि मनोज लखनऊ से लेकर नोएडा तक पुलिस महकमे की नाक कटवा चुका है. लखनऊ में गोमती नगर एसओ रहते सेक्स रैकेट में मनोज पंत का नाम आया था. सेक्स रैकेट संचालिका ने दर्ज कराया था मनोज पंत पर गोमती नगर थाने में ही मुकदमा मगर अफसरों से नजदीकी के चलते मनोज पंत ने मुकदमे को रफा-दफा करवा लिया था.