राजसत्ता एक्सप्रेस, स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने पूर्व कप्तान वसीम अकरम को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। अख्तर ने कहा है कि अगर वसीम अकरम ने उनसे मैच फिक्सिंग के लिए कहा होता तो वो उनकी जान ले लेते।
क्रिकेट पाकिस्तान ने अख्तर के हवाले से लिखा है, “मैं 1990 के मैच देख रहा था और वसीम अकरम जिस तरह से अपनी स्विंग गेंदबाजी से पाकिस्तान को मुश्किल हालात से जीत की तरफ ले जा रहे थे वो देखकर हैरान था।”
इसके बाद अख्तर ने कहा कि अगर अकरम ने कभी मुझसे मैच फिक्सिंग करने को कहा होता तो मैं उसको बहुत मारता, यहां तक कि मैं उसकी जान तक ले लेता। हालांकि, अकरम ने कभी भी मुझसे मैच फिक्सिंग की बात नहीं की।
अख्तर ने करियर के शुरुआती दौर में अकरम की तरफ से मदद मिलने पर उनकी तारीफ भी की। अख्तर ने अकरम की तारीफ करते हुए उनका शुक्रिया अदा किया है। अख्तर ने कहा कि अकरम के साथ मैंने करीब 7-8 साल क्रिकेट खेली और इस दौरान उन्होंने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को आउट करने में मेरा साथ दिया।