Airtel ग्राहकों को झटका , प्रीपेड टैरिफ में हुई 20 फीसदी की बढ़ोतरी ,जाने कब से होगा लागू !

Airtel
नई दिल्ली: दूरसंचार दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल ने प्रीपेड टैरिफ में लगभग 20 फीसदी की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है।
कंपनी के मुताबिक, नए टैरिफ प्लान 26 नवंबर, 2021 से लागू होंगे।
दूरसंचार ऑपरेटर ने एक नियामक फाइलिंग में कहा, भारती एयरटेल ने हमेशा यह सुनिश्चित किया है कि मोबाइल प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व  (ARPU) 200 रुपये और आखिरकार 300 रुपये होना चाहिए, ताकि पूंजी पर उचित प्रतिफल मिल सके, जो वित्तीय रूप से स्वस्थ व्यापार मॉडल की इजाजत देता है।
Airtel ने आगे कहा, हम यह भी मानते हैं कि ARPU के इस स्तर से नेटवर्क और स्पेक्ट्रम में जरूरी पर्याप्त निवेश किया जा सकेगा। इससे भी अहम बात यह है कि इससे एयरटेल को भारत में 5G लागू करने के लिए सहयोग मिलेगा।
नियामक फाइलिंग में कहा गया है कि यह संशोधन टैरिफ के उनके पुर्नसतुलन का अंग  है।
Previous articleUP : मुलायम सिंह ने कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश, मंच से कही ये बात…
Next articleगोरखपुर, लखनऊ के बाद कानपुर में आज विजय मंत्र देंगे बीजेपी अध्यक्ष नड्डा !