G-777G0H0RBN
Tuesday, March 18, 2025

shradha murder case: पॉलीग्राफ टेस्ट में आरोपी आफताब पूनावाला ने कबूली श्रद्धा के हत्या की बात

दिल्ली के बहुचर्चित श्रद्धा हत्याकांड का आरोपी आफताब आमीन पूनावाला ने पॉलीग्राफ परीक्षण में काबूला है कि, उसने श्रद्धा का मर्डर किया है. दिल्ली पुलिस के अफसरों का कहना है कि, कबूलनामे के दौरान आफताब के चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी. और ना ही किसी प्रकार का पछतावा दिखाया। 

आरोपी ने कहा कि, उसे अपने लिव-इन-पार्टनर की हत्या करने का कोई अफसोस नहीं है। फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी के अफसरों ने कहा कि, आफताब ने श्रद्धा की हत्या करने की बात स्वीकार की है और उसने जो जघन्य अपराध किया है, उसके लिए कोई पछतावा नही है।

पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान, आरोपी ने श्रद्धा के कटे हुए बॉडी के पार्ट को दिल्ली के कई जंगलों में फेंकने और कई लड़कियों के साथ डेटिंग करने की बात भी स्वीकार की। पॉलीग्राफ सेशन के दौरान आफताब पूनावाला का आचरण सामान्य था और उसने दिल्ली पुलिस को बताया कि, उसने पहले ही पुलिस को मर्डर केस की स्टोरी सुना चुका है। 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles