Thursday, April 3, 2025

श्रद्धा मर्डरकेस में आरोपी आफताब की रिमांड को कोर्ट ने 4 दिनों के लिए बढ़ाया, वर्चुवल माध्यम से अदालत में हुई पेशी

shradha murder case latest news: श्रद्धा वॉलकर हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने आरोपी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) की हिरास्त बढ़ाने की मांग की थी. आज आफताब को दिल्ली की साकेत कोर्ट (Saket Court) में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश किया गया, जहां 4 दिन की हिरासत बढ़ा दी है. पुलिस इस केस में लगातार जांच कर रही है. आज  आरोपी आफताब का पॉलीग्राफिक टेस्ट भी करवाया जाएगा.

इससे पूर्व, निर्मम श्रद्धा वालकर मर्डरकेस में आरोपी आफताब पूनावाला का प्रतिनिधित्व कर रहे अधिवक्ता ने सोमवार यानी बीते कल कहा था कि वह पूनावाला की दो दिन से ज्यादा की पुलिस रिमांड बढ़ाने पर आपत्ति जिताएंगे. वहीं, दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की पॉलीग्राफ जांच के लिए कोर्ट में सोमवार को अर्जी भी दायर कर दी है.

श्रद्धा  के मृत शरीर के अवशेषों को खोज रही दिल्ली पुलिस को एक मानव जबड़ा मिला और यह पता लगाने के लिए एक डेंटल डॉक्टर से संपर्क किया है कि क्या यह जबड़ा पीड़िता का ही है या नहीं ? . डॉक्टर ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि वह किसी निर्णय पर पहुंचने से पूर्व और जानकारी चाहते हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles