Monday, April 7, 2025

वर्ल्ड कप के पहले मैच से पहले भारत को बड़ा झटका, शुभमन गिल को हुआ डेंगू

वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो चुका है। मेजबान भारत अपना पहला मुक़ाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेलेगा। इस हाई वोल्टेज मुक़ाबले से पहले भारत को एक बहुत बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को डेंगू हो गया है।

गिल का डेंगू टेस्ट पॉजिटिव आया है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि वो वर्ल्ड कप के कुछ शुरुआती मैच से बाहर हो सकते हैं। इंडियन एक्सप्रेस ने बीसीसीआई अधिकारी के हवाले से कहा, ‘शुभमन गिल कि तबीयत खराब है, मेडिकल टीम उन पर कड़ी निगरानी रख रही है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे।’

शुभमन गिल बुधवार और गुरुवार को भारत के प्रशिक्षण सत्र में शामिल नहीं हुए। अगर गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वर्ल्ड कप मैच से पहले रिकवर नहीं कर पाते या फिर मैच खेलने के लिए फिट नहीं पाए जाते तो उनकी जगह ईशान किशन को कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करने का मौका मिल सकता है। ईशान किशन को एशिया कप में बतौर मिडिल ऑर्डर प्लेइंग 11 में जगह मिली थी, हालांकि उनका वर्ल्ड कप टीम में चयन बैकअप ओपनर ही हुआ था।

वहीं गिल के फॉर्म की बात करें तो उन्होंने इस साल वनडे में 72.35 की औसत और 105.03 की स्ट्राइक रेट से 1230 रन के साथ भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। अपने आखिरी चार वनडे मैचों में उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक लगाया, इनमें से दो पारियां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ थी। पिछली कुछ पारियों में उनका स्कोर 104, 74, 27*, 121, 19, 58 और 67* रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles