शुभमन ने धोनी को दी चुनौती, बोले- हम लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचेंगे

शुभमन ने  धोनी को दी चुनौती, बोले- हम लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचेंगे

आईपीएल में आज 23 मई को शाम 7.30 बजे से गत विजेता गुजरात टाइटंस और चार बार की चैंपियन चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के बीच पहला क्‍वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा। मैच से पहले गुजरात टाइटंस के विस्‍फोटक सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने सीएसके के कप्‍तान एमएस धोनी को बड़ी चुनौती दी है। उन्‍होंने कहा है कि हमारे पास सीएसके से निपटने के लिए शानदार गेंदबाजी आक्रमण है। उम्मीद है कि हमारी टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाने में कामयाब होगी।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ विस्‍फोटक शतकीय पारी खेलकर जीत दिलाने वाले शुभमन गिल ने कहा है कि अपने खेल की अच्छी समझ के चलते उन्हें अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में सफलता प्राप्‍त हुई है। मैं अपने खेल को पूरी तरह से समझता हूं। किसी भी खिलाड़ी के लिए यह अहम है कि वह खुद को समझे।

गुजरात टाइटंस को अब पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ना है। इस महामुकाबले को लेकर गिल ने कहा कि एमएस धोनी की टीम से उनके होम ग्राउंड पर निपटने के लिए उनके पास जबरदस्‍त गेंदबाजी आक्रमण है। चेन्नई में सीएसके के खिलाफ खेलना रोमांचकारी होगा। उम्मीद है कि हमारी टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाने में कामयाब होगी।

Previous articleविश्‍व के नंबर 1 जैवलिन थ्रोअर बने नीरज चोपड़ा
Next articleअब केरल के मंदिरों परिसरों में नहीं होगा RSS का कोई कार्यक्रम, जारी किया गया सर्कुलर