Wednesday, April 2, 2025

Sid-Kiara Wedding: सिद्धार्थ-कियारा की मेहंदी रिचुअल आज, फूलों और राजस्थानी कलेवर से सजा सूर्यगढ़ पैलेस

 बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth malhotra) और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (kiara advani) की आज मेहंदी सेरेमनी (mehndi ceremony) है। मेहंदी रिचुअल की तैयारियों को फाइनल टच दिया जा रहा है। जोधपुर के सूर्यगढ़ पैलेस को फूलों और राजस्थानी कलेवर के अनुरूप डेकोरेट किया गया है। सिद्धार्थ-कियारा की वेडिंग (Sidharth- Kiara Wedding) को रॉयल लुक देने की पूरी तैयार की जा रही है। मालूम हो कि सिद्धार्थ-कियारा 6 फरवरी को अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लेकर एक-दूजे के हमेशा के लिए हो जाएंगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कियारा के हाथ में सिद्धार्थ के नाम की मेहंदी लगाने के लिए मुंबई से वीना नागदा जैसलमेर पहुंच चुकी हैं। वीना को बॉलीवुड की मेहंदी क्वीन के नाम से भी जाना जाता है। इससे पूर्व वे माधुरी दीक्षित से लेकर कटरीना कैफ और मुकेश अंबानी की बहू श्लोका को भी मेहंदी पर अपना रंग दे चुकीं हैं।

फिल्म जगत से लेकर बिजनेस फैमिली और विदेशों तक वीना मेहंदी लगाने जाती हैं। वीना का मुबंई में एक इंस्टीट्यूट भी है, जहां मेहंदी का प्रोफेशनल कोर्स कराया जाता है। वीना नागदा ने 1980 से मेहंदी का काम स्टार्ट किया था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles