Sidharth-Kiara Marriage:कियारा-सिद्धार्थ की मेहंदी सेरमनी में साउंड सिस्टम हुआ खराब, दूल्हा -दुल्हन हुए आग बबूला

राजस्थान के जैसलमेर में होटल सूर्यगढ़ पैलेश में इन दिनों दिवाली जैसा माहौल बना हुआ है। पैलेस में रंगबिरंगी लाइटिंग से रात का एक अलग ही दृश्य देखने को मिलता है। बॉलीवुड स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की रॉयल वेडिंग में शामिल होने के लिए उनके परिजनों के साथ कई नामचीन हस्तियां होटल में पहुंच चुकी है।
वेडिंग को यादगार बनाने के लिए सोमवार यानी बीते कल गीत संगीत की महफिल सजी और दूल्हा-दुल्हन के हाथों में विवाह की मंगल शुरुआत के लिए मेहंदी लगाई जा चुकी है। सोमवार को संगीत समारोह के बाद आज मंगलवार को हल्दी और विवाह के रेचुअल्स को निभाया जाएगा।
जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में गेट्स को सोमवार को दोपहर के व्यंजन में बाजरे का खिचड़ा, दाल बाटी चूरमा के साथ 100 से अधिक प्रकार के व्यंजन परेसे गए। वहीं फॉरेन फूड के साथ राजस्थानी, पंजाबी गुजराती व्यंजनों का इंतजाम किया है। खाने में राजस्थान के तौर पर दाल बाटी चूरमा, बाजरे की रोटी और मिठाई में जैसलमेर की पहचान गोठवाल लड्डू भी बनवाया जा रहा है।
कियारा-सिद्धार्थ की रॉयल वेडिंग में सांउड सिस्टम खराब हो गया, जिससे दोनों का गुस्सा फूट पड़ा। कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी होने में कुछ ही समय ही बाकी है और शादी की रेचुअल्स  शुरू हो चुके हैं। लाखों फैंस के दिलों पर राज करने वाला कपल सिद्धार्थ और कियारा की शादी जहां हो रही है, वो जगह भी देश की टॉप 15 वेडिंग डेस्टिनेशंस में से एक होटल सूर्यगढ़ पैलेस है। जहां पर स्टार जोड़ी आज 7 फरवरी को 7 फेरे लेकर 7 जन्मों के बंधन में बंधेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles