पांजाब के मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने गोपाल के साथ आई अपनी फोटो पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि मेरे साथ 1000 लोग फोटो खींचवाते है. उन्होंने कहा कि वो गोपाल चावला को नहीं जानते.
Navjot Singh Sidhu after returning to India: There were probably 5-10,000 pictures taken of and with me there(in Pakistan), I don’t know who is Gopal Chawla pic.twitter.com/jSH3Zrhuaa
— ANI (@ANI) November 29, 2018
इससे पहले हरसिमरत कौर बादल ने उन पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्हें पाकिस्तानी ऐजेट बताया था.
Union Minister Harsimrat Kaur Badal: Sidhu was hugging the General who is killing our men. He even spent 3 days with him there. Even his photo is out with the terrorist. He has become a Pakistan agent after going there. Rahul Gandhi should clearly state his stand on this. pic.twitter.com/rHQfmztsIn
— ANI (@ANI) November 29, 2018
पंजाब के कैबिनेट मंत्री की यह फोटो दिल्ली के विधायक मंजिदर सिंह सिरसा ने ट्वीट की है. उन्होंने लिखा, और कितनी शर्मिंदा करोगे सिख क़ौम को अपनी बचकानी हरकतों से??? आगे उन्होंने लिखा- एक ग्रुप फ़ोटो में नरेंद्र मोदी जी से बहुत दूर नीरव मोदी के खड़े होने पर बवाल मचाने वाले राहुल गांधी आज नवजोत सिंह सिद्धू की फ़ोटो पर क्या कहेंगे? या तो मोदी जी से माफ़ी मांगें राहुल गांधी या फिर सिद्धू को बर्खास्त करें!
एक ग्रुप फ़ोटो में @narendramodi जी से बहुत दूर नीरव मोदी के खड़े होने पर बवाल मचाने वाला @RahulGandhi आज @sherryontopp की फ़ोटो पर क्या कहेगा?
या तो मोदी जी से माफ़ी माँगो राहुल गांधी या फिर सिद्धू को sack करो!
(With Sidhu is Gopal Singh, well-known close aide of Hafiz Saeed) pic.twitter.com/P0QKiTpO6K
— Manjinder S Sirsa (@mssirsa) November 29, 2018
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को करतारपुर कॉरिडोर का शिलान्यास किया. इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर और हरदीप पुरी गए थे के साथ पंजाब कैबिनेट में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू हिस्सा लेने पहुंचे थे. इसी कार्यक्रम में मुबंई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद का करीबी और खालिस्तान समर्थक गोपाल चावला भी मौजूद था.
करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास के मौके पर गोपाल चावला पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के साथ हाथ मिलाता हुआ नजर आया. साथ ही वह पूरे कार्यक्रम के दौरान उनके साथ ही खड़ा रहा. चावला के संबंध लश्कर और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों से है.
<
Screen grabs from Pakistan National broadcaster PTV, Khalistani Gopal Chawla seen with Pakistan Chief of Army Staff Qamar Javed Bajwa during #KartarpuraCorridor inauguration. pic.twitter.com/h0rsBF6oq1
— ANI (@ANI) November 28, 2018
पाकिस्तान में आज भी कई खालिस्तानी समर्थक मौजूद है जिन्हें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की मदद मिलत है. भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को इस बात कर डर सता रह है कि पाकिस्तान इस कॉरिडोर का इस्तेमाल करके पंजाब के युवाओं को उग्रवाद के लिए उकसा सकता हैं.