नवजोत सिंह सिद्धू बोले नहीं जानता कौन है ‘चावला’

पांजाब के मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने गोपाल के साथ आई अपनी फोटो पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि मेरे साथ 1000 लोग फोटो खींचवाते है. उन्होंने कहा कि वो गोपाल चावला को नहीं जानते.


इससे पहले हरसिमरत कौर बादल ने उन पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्हें पाकिस्तानी ऐजेट बताया था.

पंजाब के कैबिनेट मंत्री की यह फोटो दिल्ली के विधायक मंजिदर सिंह सिरसा ने ट्वीट की है. उन्होंने लिखा, और कितनी शर्मिंदा करोगे सिख क़ौम को अपनी बचकानी हरकतों से??? आगे उन्होंने लिखा- एक ग्रुप फ़ोटो में नरेंद्र मोदी जी से बहुत दूर नीरव मोदी के खड़े होने पर बवाल मचाने वाले राहुल गांधी आज नवजोत सिंह सिद्धू की फ़ोटो पर क्या कहेंगे? या तो मोदी जी से माफ़ी मांगें राहुल गांधी या फिर सिद्धू को बर्खास्त करें!

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को करतारपुर कॉरिडोर का शिलान्यास किया. इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर और हरदीप पुरी गए थे के साथ पंजाब कैबिनेट में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू हिस्सा लेने पहुंचे थे. इसी कार्यक्रम में मुबंई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद का करीबी और खालिस्तान समर्थक गोपाल चावला भी मौजूद था.

करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास के मौके पर गोपाल चावला पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के साथ हाथ मिलाता हुआ नजर आया. साथ ही वह पूरे कार्यक्रम के दौरान उनके साथ ही खड़ा रहा. चावला के संबंध लश्कर और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों से है.

<


पाकिस्तान में आज भी कई खालिस्तानी समर्थक मौजूद है जिन्हें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की मदद मिलत है. भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को इस बात कर डर सता रह है कि पाकिस्तान इस कॉरिडोर का इस्तेमाल करके पंजाब के युवाओं को उग्रवाद के लिए उकसा सकता हैं.

ये भी पढ़े : जम्मू-कश्मीर: बडगाम में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर

सिखों का पहला गुरूदवारे जिस प्रांत में है उसे खालिस्तानी आतंकियों का गढ़ माना जाता है. यहां आज भी कई खालिस्तानी आतंकियों के गिरोह सक्रिय है.

Previous articleप्रियंका से 14 साल छोटी हैं उनकी जेठानी सोफी टर्नर
Next articleतेजप्रताप ऐश्वर्या से तलाक लेने पर अड़े, अर्जी वापस लेने से किया इंकार