कांग्रेस के डूबते जहाज को बचाने के लिए सिद्धू-अमरिंदर ने किया नाट: अकाली दल

पंजाब: अकाली दल का हमला, कहा- कांग्रेस के डूबते जहाज को बचाने के लिए सिद्धू-अमरिंदर ने किया नाट

चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि पंजाब कांग्रेस के नए प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के बीच ‘‘झगड़ा’’ एक ‘‘नाटक’’ था, जो राज्य सरकार की विफलताओं की ओर से लोगों का ध्यान भटकाकर पार्टी के डूबते जहाज को बचाने के लिए किया गया. शिअद ने यह बात अमरिंदर सिंह और सिद्धू के बीच मतभेदों का जिक्र करते हुए कही, जो अमृतसर के विधायक की राज्य कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति से पहले पैदा हुए थे.

गौरतलब है कि क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू ने बेअदबी के मामलों को लेकर अपनी ही सरकार पर निशाना साधा था, जिसके बाद से मुख्यमंत्री और सिद्धू के बीच मतभेद थे. मुख्यमंत्री ने सिद्धू को पार्टी प्रमुख बनाए जाने का भी विरोध किया था और उनसे मिलने से इनकार कर दिया था.

हालांकि, मुख्यमंत्री शुक्रवार को सिद्धू के कार्यभार संभालने के लिए आयोजित समारोह में शामिल हुए, जब अमृतसर के विधायक ने उनसे मतभेदों को भुलाकर साथ आने का अनुरोध किया.

इस पर कटाक्ष करते हुए राज्य के पूर्व मंत्री और शिअद नेता डॉ दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि सिद्धू और अमरिंदर सिंह राज्य के लोगों को ‘धोखा’ देने के दोषी हैं. उन्होंने कहा, “अब यह स्पष्ट होता जा रहा है कि सिद्धू और मुख्यमंत्री के बीच झगड़ा लोगों का ध्यान भटकाने के लिए किया गया नाटक था.”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को बदलकर “पार्टी के डूबते जहाज” को बचाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कांग्रेस में अंदरूनी कलह का जिक्र करते हुए आरोप लगाया, “इसे ध्यान में रखते हुए दो महीने का लंबा नाटक भी खेला गया.”

यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics 2020 Photos: एक साल बाद टोक्यो ओलंपिक की रंगारंग शुरुआत

[ad_2]

Previous articleबंजी जंपिंग के दौरान बिना रस्सी बांधे नीचे कूदी लड़की, दर्दनाक मौत
Next articleउत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव: बसपा ने की रामनगरी अयोध्या से मिशन 2022 की शुरूआत