नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को ‘काला अंग्रेज’ कहकर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना ‘काम का दिखावा करने वाली एक दुल्हन’ से कर विवाद पैदा कर दिया है। विपक्षी पार्टी पर हमला करते हुए भाजपा ने कहा कि सिद्धू का बयान देश का अपमान है, जो कांग्रेस की ‘जातिवादी’ और ‘लैंगिकवादी’ विचार को दर्शाती है।
इंदौर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए, सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस मौलाना अबुल कलाम आजाद और महात्मा गांधी की पार्टी है जिसने ब्रिटिश शासन से मुक्ति पाने के लिए लड़ाइयां लड़ीं। उन्होंने हमें गोरों से आजादी दिलाई और इंदौर के लोग ‘काले अंग्रेज’ से इस देश को निजात दिलाएंगे। मोदी पर हमला करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, “मोदीजी उस दुल्हन की तरह हैं जो रोटियां कम बेलती हैं और चूड़ियां ज्यादा खनकाती हैं, ताकि पड़ोसियों को पता चले कि वह काम कर रही हैं। यही नरेंद्र मोदी सरकार में हुआ है।”
सिद्धू के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, “सिद्धू ने हिंदुस्तानियों को ‘काला अंग्रेज’ कहकर कांग्रेस की मानसिकता को दर्शा दिया है। मोदी गोरे नहीं हो सकते हैं, लेकिन उनका दिल बड़ा है और वह गरीबों का ख्याल रखते हैं। लोग उन्हें प्यार करते हैं।” भाजपा नेता ने बॉलीवुड गाना ‘हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं’ का हवाला देते हुए कहा, “कांग्रेस को अपने ‘इटालियन रंग’ को लेकर घमंड नहीं करना चाहिए।”
उन्होंने कहा, “यह इटालियन रंग भी 23 मई को धुंधला पड़ जाएगा।” पात्रा ने कहा कि पंजाब के मंत्री सिद्धू वारेन एंडरसन, ओट्टावियो क्वात्रोची और क्रिश्चयेन मिशेल के रंग के साथ सहज हैं, लेकिन मोदी उन्हें ‘काला अंग्रेज’ दिखाई देते हैं। उन्होंने कहा, “सिद्धू ने कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाया है, जो ‘जातिवादी’ और ‘लैंगिकवादी’ है। यही कांग्रेस की सच्चाई है, जो सिखों, भारतीयों और महिलाओं की इज्जत नहीं करते।”