Saturday, March 29, 2025

Sidhu Moose Wala का नया सॉन्ग ‘मेरे ना’ रिलीज, कुछ ही मिनटों में आए 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज

Sidhu Moose Wala New Song: दिवंगत फेमस पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को लेकर फैंस में बहुत ही ज्यादा क्रेज है। सिद्धू मूसेवाला के गानों का मैजिक फैंस के सिर चढ़कर बोलता है।

आज शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला भले इस दुनिया में नहीं हो, लेकिन मूसेवाला के सॉन्ग आज भी उनके होने का एहसास दिलाते है। इस बीच अब सिद्धू मूसेवाला का एक और नया सॉन्ग ‘मेरा नाम’ 7 अप्रैल यानी आज जारी किया गया है ।

गौरतलब है कि मूसेवाला का नया गाना ‘मेरा नाम’ जैसे ही रिलीज किया गया , तो यूट्यूब पर आग लगा दी। लोगों को ये सॉन्ग बेहद पसंद आ रहा है। बताते चलें कि सिद्धू मूसेवाला के हत्या के बाद ये उनका तीसरा गाना है, जो जारी किया गया है। वहीं, इससे पूर्व भी मूसेवाला के दो और सॉन्ग ‘एस वाई एल’ और ‘वार’ रिलीज हो चुके हैं। मालूम हो कि भारत सरकार ने यूट्यूब पर ‘एस वाई एल’ गाने को यूट्यूब पर प्रतिबंधित कर दिया था ।

मूसेवाला का नया गाना ‘मेरा नाम’ को रिलीज होते ही लोगों का बहुत शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। गौरतलब है कि मूसेवाला के नए गाने ने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया और इस सॉन्ग को 25 मिनट के अंदर ही 1.3 मिलियन व्यूज मिले हैं । 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles