पूर्व सीबीआई चीफ आलोक वर्मा और सरकार में फिर अदालती जंग के आसार

नई दिल्ली:  सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर आलोक वर्मा और केंद्र सरकार के बीच फिर अदालत में जंग का खाका खिंचता दिख रहा है.

दरअसल, गृह मंत्रालय ने आलोक वर्मा को 31 जनवरी को डीजी फायर सर्विस के पद पर ज्वॉइन करने का निर्देश दिया था, लेकिन आलोक वर्मा ने यह निर्देश नहीं माना और ड्यूटी पर नहीं पहुंचे.

ये भी पढ़ें- आलोक वर्मा ने DOPT को दिखाया आईना, इस्तीफा न देकर कहा- मुझे रिटायर मान लीजिए

माना जा रहा है कि निर्देश न मानने पर सरकार अब आलोक वर्मा के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है. इसमें ग्रेच्युटी जब्त करना और पेंशन रोकने के अलावा सेवा से बर्खास्तगी भी हो सकती है.

आलोक वर्मा ने सीबीआई चीफ पद से हटाए जाने के बाद डीजी फायर सर्विस पद पर ज्वॉइन नहीं किया था. उन्होंने मंत्रालय को चिट्ठी भेजकर रिटायर मान लेने के लिए कहा था. अब अगर उनके खिलाफ कार्रवाई होती है, तो आलोक वर्मा कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं. साथ ही कांग्रेस समेत विपक्षी दलों को मोदी सरकार के खिलाफ नए सिरे से हमला करने का मौका मिल सकता है.

Previous articleजींद में बीजेपी ने जीती जंग तो रामगढ़ में कांग्रेस ने लहराया जीत का परचम
Next articleराजस्थान में कांग्रेस ने निभाया चुनावी वादा, बेरोजगारों को एक मार्च से मिलेगा भत्ता