Tuesday, April 1, 2025

Sikandar X Review: फैंस पर चला ‘सिकंदर’ का जादू, सलमान खान की एंट्री पर बजी सीटियां

Sikandar X Review: सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च को पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। रविवार का दिन यानी छुट्टी का दिन है और सिनेमाघर सलमान के फैंस से भर चुके हैं। जी हां, फिल्म के पहले ही शो के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिन्होंने अब फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सोशल मीडिया पर कई वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं, जिनमें सलमान की एंट्री पर सीटियां बज रही हैं और फैंस गानों पर झूमते हुए दिख रहे हैं।

दर्शकों को कैसी लगी सलमान की ‘सिकंदर’?

ए आर मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सिकंदर’ को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म में सलमान की एंट्री पर दर्शकों का जबरदस्त रिसपॉन्स देखने को मिला, जो अपने पसंदीदा अभिनेता के पर्दे पर आते ही बेकाबू हो गए और जमकर सीटियां व तालियां बजाने लगे। फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। एक ‘X’ यूजर ने फिल्म में सलमान खान की एंट्री की तारीफ करते हुए लिखा, ”सिकंदर फिल्म में मेगास्टार सलमान खान के एंट्री सीन पर भीड़ क्रेजी हो गई। थिएटर स्टेडियम में बदल गया।”

लंदन में भी चला ‘सिकंदर’ का जादू, गाने पर झूम उठे फैंस

देश ही नहीं, विदेश में भी ‘सिकंदर’ का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। दरअसल, हाल ही में एक लंदन से एक यूजर ने अपने ‘X’ हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें लोग सिकंदर के गाने पर झूमते हुए नजर आ रहे हैं। यूजर ने कैप्शन में लिखा है, “अभी लंदन में सिकंदर देखी और यह एक शानदार फिल्म व अनुभव था!! बीइंग सलमान खान, एक्सीलेंट बीजीएम, इमेजरी और प्लॉट, शानदार कास्ट, रश्मिका मंदाना के साथ! पूरा सिनेमा उछल रहा था।”

बता दें कि ‘सिकंदर’ फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में हैं। उनके अलावा, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और सत्यराज भी अहम भूमिका में हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles