सलमान खान के चाहने वालों के लिए एक लंबा इंतजार आखिरकार खत्म हुआ। अभिनेता ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर 28 दिसंबर को जारी किया, जो उनके जन्मदिन से एक दिन बाद सामने आया। इस टीजर के रिलीज होने से पहले, सलमान ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया था, जिसमें वे सूट-बूट पहने और हाथ में भाला लिए नजर आए थे। अब, फिल्म का टीजर सामने आया है और इसने दर्शकों में जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है।
टीजर में सलमान खान का जबरदस्त लुक और स्वैग देखने को मिला है, जो उनके फैंस को छा जाने के लिए मजबूर कर देगा। महज 1 मिनट 42 सेकंड के इस टीजर में सलमान की एंट्री से लेकर उनका दमदार डायलॉग तक सब कुछ दर्शकों के दिल में घर कर गया है।
सलमान की एंट्री और धमाकेदार डायलॉग
टीजर की शुरुआत सलमान खान की धांसू एंट्री से होती है। बैकग्राउंड में तेज म्यूजिक बज रहा होता है और फिर सलमान खान एक लाइन बोलते हैं जो उनके फैंस के दिलों में छा जाती है। सलमान कहते हैं, “सुना है बहुत सारे लोग मेरे पीछे पड़े हैं, बस मेरे मुड़ने की देर है।” इस एक लाइन के बाद उनकी जो स्वैग दिखती है, वो देखने लायक होती है।
टीजर में सलमान का जो लुक दिखाया गया है, उसमें वे हाथ में राइफल लिए हुए दुश्मनों का सफाया करते हुए दिखाई देते हैं। फिल्म में उनका किरदार हर बार की तरह एक्शन से भरपूर है, और दर्शकों को यह उम्मीद है कि ‘सिकंदर’ में उन्हें एक्शन और ड्रामा का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा।
टीजर में कुछ खास नहीं, फिर भी सलमान की धूम
टीजर में सलमान खान के अलावा किसी और का कोई जिक्र नहीं किया गया है। फिल्म में रश्मिका मंदाना और सत्यराज भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे, लेकिन टीजर में केवल सलमान का ही फोकस रखा गया है। इसके चलते, टीजर के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर केवल सलमान खान की ही चर्चा हो रही है।
टीजर में न तो रश्मिका का कोई संकेत है और न ही सत्यराज का, सिर्फ सलमान की एंट्री, उनका डायलॉग और उनके एक्शन का हुस्न ही इस छोटे से वीडियो में समाया हुआ है। हालांकि, इस वीडियो में जितनी कम बातें हैं, उनका असर उतना ही ज्यादा है। सलमान के फैंस इस वीडियो को देखकर फिल्म के लिए और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं।
टीजर का रिलीज होने का कारण और समय
मेकर्स ने पहले यह तय किया था कि 27 दिसंबर को सलमान के बर्थडे के मौके पर टीजर को रिलीज किया जाएगा। हालांकि, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के कारण मेकर्स ने यह टीजर एक दिन के लिए पोस्टपोन कर दिया और अब 28 दिसंबर को 4:05 बजे टीजर को रिलीज किया गया।
यह फिल्म ‘सिकंदर’ साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है। इस फिल्म के लिए दर्शकों का उत्साह पहले से ही बढ़ चुका है और अब टीजर के बाद इस फिल्म को लेकर उम्मीदें और भी ज्यादा बढ़ गई हैं।
कब रिलीज होगी ‘सिकंदर’?
‘सिकंदर’ 2025 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक होगी। रश्मिका मंदाना फिल्म की फीमेल लीड हैं, जबकि सत्यराज इस फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि इसे डायरेक्ट किया है एआर मुरुगादास ने, जो पहले आमिर खान की ‘गजनी’ को डायरेक्ट कर चुके हैं।
सलमान खान के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, खासकर क्योंकि वह अपनी पिछली फिल्म ‘टाइगर 3’ के बाद से बड़े पर्दे पर नज़र नहीं आए थे। इसके बाद हाल ही में सलमान खान ने वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ में एक कैमियो किया था, लेकिन अब वे ‘सिकंदर’ में अपने फैंस के सामने बड़े अंदाज में आ रहे हैं।
‘सिकंदर’ को लेकर फैन्स में उत्साह काफी ज्यादा है, और यह फिल्म 2025 के ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है।