केजरीवाल सरकार से हुई बड़ी भूल, सिक्किम को बता दिया पड़ोसी देश, सीएम को देनी पड़ी सफाई

नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। दिल्ली सरकार के एक विज्ञापन में सिक्किम को पड़ोसी देशों, भूटान और नेपाल की श्रेणी में रख दिया गया। दिल्ली सरकार की ओर से अखबार में प्रकाशित कराए गए विज्ञापन को देखते ही सिक्किम सरकार ने इस पर आपत्ति जताई है। सिक्किम सरकार ने विज्ञापन को तुरंत वापस लेने की मांग की है। मामले में चौतरफा आलोचना झेल रही दिल्ली सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए तुरंत ऐक्शन लिया है। केजरीवाल सरकार ने विज्ञापन तो वापस लिया ही, साथ ही संबंधित अधिकारी को निलंबित भी कर दिया।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मामले में ट्वीट कर कहा, ‘सिक्किम भारत का अभिन्न अंग है। इस तरह की गलतियों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। विज्ञापन वापस लिया जा चुका है और संबंधित ऑफिसर के खिलाफ कार्रवाई की गई है।’ सीएम ने ये बातें उप-राज्यपाल (LG) अनिल बैजल के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहीं। बैजल ने अपने ट्वीट में कहा, ‘विज्ञापन के जरिए सिक्किम को पड़ोसी देशों की श्रेणी में रखकर भारत की क्षेत्रीय अखंडता का अपमान करने के कारण सिविल डिफेंस डायरेक्टरेट हेडक्वॉर्टर के एक वरिष्ठ अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘इस तरह के गंभीर दुराचार के प्रति जीरो टॉलरेंस! विज्ञापन को वापस लेने का भी निर्देश दे दिया गया है।’

सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमांग ने भी ट्वीट कर इस ऐड पर गहरी आपत्ति जताई। उन्होंने लिखा, ‘सिक्किम भारत का हिस्सा है। यह (विज्ञापन) बिल्कुल निंदनीय है और मैं दिल्ली सरकार से गलती सुधारने का आग्रह करता हूं।’ उन्होंने अगले ट्वीट में कहा, ‘दिल्ली सरकार का यह विज्ञापन विभिन्न प्रिंट मीडिया में प्रकाशित हुआ है जिसमें सिक्किम को भूटान और नेपाल जैसे देशों के साथ रखा गया है। सिक्किम 1975 से भारत का अंग है और एक हफ्ता पहले ही राज्य का स्थापना दिवस मनाया।’

गलत विज्ञापन प्रकाशित होने के बाद सिक्किम के मुख्य सचिव एससी गुप्ता ने दिल्ली सरकार को पत्र लिखकर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने दिल्ली सरकार से इस ‘अपमानजनक’ विज्ञापन को तुरंत वापस लेने की मांग की और इसे लोगों के लिए ‘बेहद पीड़ादायक’ बताया।

सिविल डिफेंस कॉर्प के लिए जारी हुआ था विज्ञापन

दरअसल, यह बवाल तब शुरू हुआ जब दिल्ली सरकार की तरफ से सिविल डिफेंस कॉर्प में वॉल्युंटिअर के लिए ऐडवर्टिजमेंट पब्लिश किया गया। इसमें अभ्यर्थियों के लिए अर्हता सूची में पहले नंबर पर निवास स्थान का जिक्र किया गया। इसमें लिखा गया, ‘भारत का नागरिक या सिक्किम अथवा भूटान अथवा नेपाल की जनता और दिल्ली के निवासी।’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles