Thursday, April 3, 2025

इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन 2021 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में सिंधु और श्रीकांत ने बनाई जगह …

नई दिल्ली : दो बार की ओलंपिक मेडल जीतने वाली P.V सिंधु और विश्व के पूर्व नंबर एक किदांबी श्रीकांत ने शुक्रवार को यहां अपने-अपने एकल मुकाबले जीतकर इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन 2021 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए है।
वर्तमान विश्व चैंपियन सिंधु ने 35 मिनट तक चले मैच में तुर्की की नेस्लीहान यिगित को 21-13, 21-10 से हरा दीं हैं।
26 वर्ष की एथलीट अब सेमीफाइनल में जापान के शीर्ष वरीयता प्राप्त अकाने यामागुची से भिड़ेंगी।
बीते माह फ्रेंच ओपन के पश्चात BWF वर्ल्ड टूर पर सिंधु का यह निरंतर दूसरा सेमीफाइनल है। वह उस दौरान जापान की सयाका ताकाहाशी से मात खा गईं थीं।
इस बीच, श्रीकांत ने 2014 इंडोनेशिया मास्टर्स चैंपियन HS प्रणय को 38 मिनट में 21-7, 21-18 से मात दीं। प्रणय ने बीते दौर में एक बड़ा उलटफेर किया था, जिसने टोक्यो 2020 के स्वर्ण पदक विजेता विक्टर एक्सेलसन को एक गेम से हराया था।
श्रीकांत अब सेमीफाइनल में थाईलैंड के युवा खिलाड़ी कुनलावुत विटिडसर्न और वर्तमान वल्र्ड टूर फाइनल्स चैंपियन डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन के मध्य होने वाले मुकाबले के विजेता से भिड़ेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles