वर्धा के सेना डिपो में धमाका में 6 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के वर्धा में सेना के हथियार डिपो में जबरदस्त धमाका हुआ है. इस धमाके में 6 लोगों की मौत हो गई है और 11 लोग घायल हैं. बम धमाका मंगलवार सुबह सेंट्रल एम्युनिशन डिपो में हुआ जो कि वर्धा के सोनेगांव अंबाजी गांव में स्थित है.

जिलाधिकारी ने बताया कि इस धमाके में 6 लोगों की मौत और 11 लोग घायल हो गए हैं. घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है. सेंट्रल एम्युनिशन डिपो सैन्य क्षेत्र है और हथियार डिपो में इसे सबसे बड़ा माना जाता है.

विस्फोटक हटाने के दौरान धमाका

शुरुआती जानकारी के अनुसार, वर्धा जिले के पुलगां डिपो में खमरिया हथियार डिपो के स्टाफ पुराने और बेकार विस्फोटकों को हटा रहे थे कि तभी इसी दौरान धमाका हो गया. धमाका सुबह 8 बजे हुआ. वहीं धमाके को लेकर रक्षा मंत्रालय के पीआरओ ने अपने बयान में बताया कि मृतकों में कुछ प्रशिक्षित अधिकारी और कुछ अनियमित मजदूर हैं.

यहां भी पढ़े: पूर्वी पाकिस्तान से आए लोगों को ममता ने दी नागरिकता

आसपास के गांव कराए गए खाली

धमाके वाली जगह पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई है. आशंका है कि हथियार डिपो में धमाका होने के कारण जानमाल की भारी क्षति पहुंची होगी. पूरे इलाके को चारों तरफ से घेर लिया गया है. किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं है. वहीं मिली जानकारी के मुताबिक, आसपास के गांवों को खाली करा लिया गया है और घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए सेना के हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है.

Previous articleCBI vs CBI: रिपोर्ट लीक होने पर भड़का सुप्रीम कोर्ट, 29 नवंबर तक सुनवाई टली
Next articleब्राह्मण परिवार ने दलित को बनाया दामाद, धूमधाम से की शादी