Tuesday, April 1, 2025

कश्मीर में अंसार गजवत-उल-हिंद के चीफ समेत 6 आतंकी ढेर

तड़के सुबह जम्मू-कश्मीर के त्राल सेक्टर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. त्राल सेक्टर के अवंतीपोरा में हुई इस मुठभेड़ में अंसार गजवत-उल-हिंद के चीफ सोलिहा समेत 6 आतंकियों के मार जाने की खबर है. फिलहाल बनिहाल और श्रीनगर के बीच की ट्रेन सेवा और दक्षिण कश्मीर की इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है.

दरअसल शनिवार सुबह सेना को त्राल के अवंतीपोरा में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. और जब सेना ने इलाके पर कोर्डन एंड सर्च ऑपरेशन (कासो) चलाया तो आतंकियों ने सेना के जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. सेना की तरफ से जवाबी कार्रवाई में 6 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है.और यह सभी आतंकी अंसार गजवत-उल-हिंद आतंकी समूह से जुड़े हुए थे. इस मुठभेड़ में  किसी भी जवान के हताहत होने की खबर नहीं है.

आपको बता दें  बीते हफ्ते पुलवामा में हुए एनकाउंटर में सेना ने मोस्ट वॉन्टेड आतंकी जहूर ठोकर समेत तीन और आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था. और इस एनकाउंटर के बाद स्थानीय लोगों और सेना के बीच झड़प हो गई थी. जिसमें सात स्थानीय लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल भी हुए थे. और इसी झड़प के दौरान सेना का एक जवान भी शहीद हो गया था. और इस एनकाउंटर के बाद से ही घाटी का माहौल तनाव पूर्ण हो गया.

साल 2018 अब तक मारे गए 250 से ज्यादा आतंकी

एक रिपोर्ट के अनुसार जम्मू-कश्मीर में सेना और सुरक्षाबलों ने मिलकर इस साल अब तक 250 से ज्यादा आतंकवादियों को मार गिराया है. और पिछले साल यह आंकड़ा 213  के करीब था.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles