स्मार्टफोन इंडस्ट्री में खलबली मचाने आ रहा है Mi का यह फोन, 32MP सेल्फी कैमरे से होगा लैस

नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी आजकल एक के बाद एक नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च करके सुर्खियों में बनी हुई है। इस कंपनी ने हाल ही ने अपने नोट सीरीज के 2 नए स्मार्टफोन Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro को लॉन्च किया है जिसे ग्राहक खूब पसंद कर रहे हैं।

इसके अलावा शाओमी ने बजट रेंज में अपने एंड्राइड गो पर आधारित एक नए स्मार्टफोन Redmi Go को भी लॉन्च किया है। इसके अलावा अब हाल ही में आ रही खबरों की माने तो यह कंपनी जल्द ही अपने एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है जिसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा तो आईये जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से।

दरअसल शाओमी इंडिया के सीईओ मनु कुमार जैन ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक टीजर में सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं। मनु एक के बाद कुल 32 सेल्फी लेते हैं जिसकी वजह है कि शाओमी के इस नए स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। साथ ही इस टीजर में यह भी हिंट दिया गया है कि यह नया स्मार्टफोन Redmi Y सीरीज का हिस्सा होगा। गौरतलब है कि शाओमी इस सीरीज के जरिए अपने सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन्स को लॉन्च करता है।

साथ ही शाओमी के जनरल मैनेजर लू वीबिंग ने भी वीबो पर इस स्मार्टफोन के बारे में जानकारी शेयर की। ऐसे में यह माना जा रहा है कि कंपनी इसी महीने के अंत तक इस स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है और इस स्मार्टफोन की कीमत भी 15,000 रुपए के अंदर होगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles