स्मृति ईरानी ने छत्तीसगढ़ के सीएम पर बोला हमला, कहा- सत्ता में बैठकर सट्टा का खेल खेला

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को दावा किया कि पैसे का लेन-देन करने के एक आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शख्स ने आरोप लगाया है कि महादेव बैटिंग ऐप के प्रवर्तक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अब तक 508 करोड़ रुपए दे चुके हैं। इस मामले को लेकर इसको लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। ईडी के इस दावे के बाद शनिवार को स्मृति ईरानी ने छत्तीसगढ़ के सीएम और कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला बोला है। ईरानी ने भूपेश बघेल पर कई गंभीर आरोप लगाए है। वहीं, स्मृति ईरानी के आरोपों पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी बदले की राजनीति कर रही है।

स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि सत्ता में रहकर सट्टा का खेल जारी है। उन्होंने कहा कि कल भूपेश बघेल से जुड़े चौंकाने वाले तथ्य देश के सामने आए। असीम दास नाम के शख्स के पास से 5.30 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम जब्त की गई। उन्होंने सवाल करते हुए पूछा कि क्या यह सच है कि शुभम सोनी द्वारा असीम दास से कांग्रेस नेताओं को पैसा पहुंचाया गया था। क्या यह सच है कि कांग्रेस नेताओं को असीम दास के माध्यम से शुभम सोनी से पैसे मिले? क्या यह सच है कि असीम दास को शुभम सोनी ने रायपुर जाने और चुनावी खर्च के रूप में सीएम को पैसे देने के लिए कहा।

केंद्रीय मंत्री ने पूछा कि क्या ये सच है कि असीम दास को दुबई से छत्तीसगढ़ के सीएम को पैसे देने के लिए आदेश दिया गया। असीम दास ने इस बात को स्वीकार किया है कि ये महादेव ऐप की इल्लीगल बेटिंग का हिस्सा है। दास ने बताया कि शुभम् सोनी महादेव ऐप के टॉप लेवल मैनेजमेंट में शामिल है। सोनी ने कबूला कि इस एप के प्रमोटर ने कहा है कि सीएम बघेल को 508 करोड़ रुपए रिश्वत के रूप में दिए गए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles