संसदीय कार्यवाही में अवरोध को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा है। भाजपा नेता ने कहा, राहुल गांधी ने कभी संसद में प्रश्न नहीं किया, हमेशा संसदीय कार्यवाही का अनादर किया है। उन्होंने कहा, कांग्रेस नेता, जिनकी संसद में उपस्थिति 40 प्रतिशत से कम है, जो व्यक्ति राजनीतिक रूप से अनुत्पादक रहा है, वह यह सुनिश्चित करने के लिए स्वयं को समर्पित कर रहा है कि संसद में कोई बहस न हो।
स्मृति ने कहा, जिस व्यक्ति का पूरा राजनीतिक जीवन संसदीय प्रक्रियाओं का अनादर करने में गुजरा हुआ है, वह लोकसभा की उत्पादकता को कम करने के लिए कोशिश करता रहता है। स्मृति ईरानी यहां भी नहीं रुकीं, उन्होंने कहा, कांग्रेस नेता राहुल से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पूछ रहे हैं कि आपने अपने संसदीय इतिहास में लोकसभा में कितने प्राइवेट मेंबर विधेयक लाए। स्मृति ने कहा, अमेठी छोड़कर जाने के बाद राहुल ने संसद में एक सवाल नहीं किया है।
व्यवधान उत्पन्न करने वालों के सरगना
भारतीय जनता पार्टी की नेता ने कहा, राहुल संसद में गतिरोध उत्पन्न करने वालों के सरगना हैं। संसद में चर्चा न हो, कार्यवाही स्थगित होती रहे, इसके रचनाकार राहुल ही हैं। ईरानी ने कहा, देश की संसद, भारत की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं का प्रतीक है। भारत के लोग यह चाहते है कि संसद में उन मुद्दों पर चर्चा हो, जो देश के हर नागरिक के लिए अहम है। उन्होंने कहा, कांग्रेस नेता , जिनका राजनीतिक इतिहास इस बात से भी दिखता है कि वो देश में कब हैं और देश के बाहर कब हैं, ये उनकी पार्टी के लिए भी चिंता का करण बन जाता है।