उत्तरकाशी एवलॉन्च में अब तक 7 लोगों का मृत शरीर बरामद , 8 लोग रेस्क्यू, 25 की तलाश जारी

उत्तरकाशीः  उत्तराखंड का सीमांत जिला उत्तरकाशी में द्रौपदी का डांडा 2 पर्वत चोटी के निकट  हिमस्खलन में अभी तक 7 लोगों के मृत शरीर बरामद कर लिए गए हैं. पुलिस महानिदेशक के अनुसार अभी तक 8 पर्वतारोहियों को सुरक्षित बचा लिया गया है. अभी तक 25 लोग गायब बताए जा रहे हैं. राहत,बचाव कार्यों के लिए इंडियन एयर फोर्स ने 2 चीता हेलीकॉप्टर की तैनाती की हैं, अन्य सभी हेलीकॉप्टरों के बेड़े को किसी भी अन्य जरूरतों के लिए तैयार रखा गया है.

DIG SDRF रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि SDRF की बचाव और राहत कार्य दल निम के बेस कैंप पर पहुंच चुकी है. वायु सेना के चॉपर ने सरसावा से उड़ान भर ली है. इसके अतिरिक्त प्राइवेट चॉपर भी सहस्त्रधारा हेलीपैड से उड़ान भर चुके हैं. वायुसेना का चॉपर पूरी रेकी करने के बाद बड़े स्तर पर बचाव कार्य में सहयोग करेगा.

वहीं, नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (Nehru Institute of Mountaineering) के प्राचार्य अमित बिष्ट ने बताया कि निम के 40 प्रशिक्षुओं की टीम द्रोपदी का डंडा-2 पर गई थी . फंसे लोगों को निकालने के लिए निम रेस्क्यू आपरेशन चलाया जा रहा है. मौके पर निम के निकट दो सेटालाईट फोन उपस्थित हैं. रेस्क्यू आपरेशन के लिए निम के अफसरों के साथ निरंतर समन्वय किया जा रहा है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles