दुनियाभर में डाउन हुआ X, यूजर्स को दिखाई दे रहा है ब्लैंक पेज

दुनियाभर में डाउन हुआ X, यूजर्स को दिखाई दे रहा है ब्लैंक पेज

 माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट X डाउन हो गया है. कुछ यूजर्स के सामने ये परेशानी झेलनी पड़ रही है. X खोलने पर यूजर्स को ब्लैंक पेज दिखाई दे रहा है. कोई भी पोस्ट नहीं दिख रहा है. हमने इसकी वेबसाइट और ऐप दोनों पर ही ट्राई किया लेकिन पेज ब्लैंक ही रहा. यह परेशानी पहली बार नहीं आई है. इससे पहले भी कई बार आ चुकी है.

बता दें कि Twitter Down ट्रेंड कर रहा है और इस पर लगभग 4,689 लोगों ने पोस्ट भी किया है. Downdetector वेबसाइट के अनुसार, ट्विटर करीब 10.30 बजे से डाउन है. तभी से यूजर्स इसे लेकर रिपोर्ट करना शुरू कर दिया था. करीब 64 फीसद लोगों ने ऐप और 30 फीसद लोगों ने वेबसाइट पर डाउन होने की रिपोर्ट की है.

बता दें कि यह पहली घटना नहीं है जब ट्विटर डाउन हुआ है. इससे पहले मार्च महीने में भी यही परेशानी आई है. X ने काम करना बंद कर दिया था। लोगों ने इसे लेकर रिपोर्ट भी की थी. X के लिंक ने भी काम करना बंद कर दिया था. कई घंटों तक X डाउन रहा था. यूजर्स अपनी टाइमलाइन देख नहीं पा रहे थे. कोई अपडेटेड पोस्ट भी यूजर्स को नहीं दिखाई दे रहा था.

Previous articleभारत के मुस्लिमों के बारे में पीएम मोदी ने कही बड़ी बात, कहा- सबसे अच्छी पार्टी बीजेपी….
Next articleशाहरुख खान की डंकी रिलीज, जानें कैसी है फिल्म