Tuesday, April 1, 2025

बिहारः नीतीश के सुशासन पर फिर उठे सवाल, छात्रा के साथ छेड़छाड़ का वीडियो वायरल

बिहारः बिहार में एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन पर सवाल खड़े हो गए हैं. सवाल उठे हैं कि मनचलों में पुलिस का कोई डर नहीं है. यहां लगातार अपराधों को रोकने की बात कही जाती है लेकिन बिहार में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे. यहां छेड़खानी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. यहां मनचले छेड़खानी और रेप की घटनों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ मनचले एक स्कूली छात्रा के साथ छेड़खानी करते दिखाई दे रहे हैं.

मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य दो की तलाश कर रही है. मामला बिहार के सहरसा का है जहां तकरीबन आधा दर्जन मनचले साइकिल पर स्कूल से घर लौट रही या घर से स्कूल जा रही छात्रा के साथ बदतमीजी कर रहे हैं.

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि, मनचले छात्रा के साथ दिन दहाड़े छेड़खानी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने बीच रास्ते पर लड़की को रोका और फिर छेड़खानी शुरू कर दी है. और लड़की का दुपट्टा तक खींच लिया. जब लड़की वहां से भागने की कोशिश करती है तो उसको खदेड़कर जमीन पर गिरा देते हैं.

इस वीडियो में छात्रा का दोस्त भी दिखाई दे रहा है जो कि छेड़खानी कर रहे मनचलों से भिड़ रहा है. जब इस घटना का वीडियो सामने आया तो पुलिस प्रशासन ने कदम उठाया और 3 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी पंकज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य दो की तलाश कर रही है.

तेजस्वी ने साधा नीतीश पर निशाना

पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ‘नीतीश राज में बिहार फिर शर्मसार, सहरसा में स्कूल जाती लड़की का यौन उत्पीड़न। नीतीश जी कब अंत होगा ऐसी घटनाओं का?’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles