Tuesday, April 1, 2025

VIDEO: सोमनाथ भारती ने महिला एंकर को कहे अपशब्द, एंकर बोली कोर्ट में दूंगी चुनौती

अक्सर विवादों से नाता रखने वाले आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती एक बार फिर विवादों से घिर गए हैं. दरअसल, एक टीवी चैनल पर महिला एंकर को भारती ने गाली देते हुए बेहद आपत्तिजनक लहजे में बात की. वहीं इस पर महिला एंकर ने भी भारती को खरी-खरी सुनाई. इस मुद्दे पर दिल्ली विधायक कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा सोमनाथ भारती इससे पहले भी कई बार विवादित बयान दे चुके हैं. इसके चलते उन्हें जेल तक जाना पड़ा था. अब एक बार उन्होंने फिर वैसी ही हरकत की है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली से गिरफ्तार हुआ हिज्‍बुल मुजाहिद्दीन का आतंकी

इस सवाल पर भड़के भारती

अब जरा पूरा मामला समझिए. दरअसल, सोमनाथ भारती से महिला एंकर ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले को लेकर सवाल किया. जिस पर सोमनाथ भारती बौखला गए. भारती ने महिला एंकर से बदतमीजी करते हुए उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की. उन्होंने महिला एंकर को गाली देते हुए कहा कि आपकी औकत बात करने की नहीं है.

भारती को कोर्ट में देंगी चुनौती

वहीं इसके बाद महिला एंकर ने जवाब देते हुए कहा कि जो अपनी पत्नी से ठीक से बात नहीं कर सकता, उसे सम्मान नहीं दे सका, वो ऐसी बातें कर रहा है. आपको ऐसी बातें करने में शर्म नहीं आती है क्या? वहीं भारती ने ना तो इस पर माफी मांगी बल्कि खुद एंकर से कहा कि वो उनसे माफी मांगे, लेकिन एंकर ने भारती को कोर्ट में चुनौती देने की बात कही है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles