नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे इन दिनों न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करवा रही हैं. सोनाली मेटास्टेटिक कैंसर से पीड़ित हैं. वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ खुद से जुड़ी जानकारियां शेयर करती रहती हैं. बेंद्रे ने अपने लिए एक विग भी बनवाया है.
सोनाली ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें उनके हाथ में ‘अ जेंटलमेन इन मॉस्को’ नामक किताब है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”आज ‘रीड अ बुक डे’ है. बुक क्लब को सेलिब्रेट करने के लिए इससे ज्यादा अच्छा तरीका और क्या होगा कि अगली बुक के बारे में अनाउंस किया जाए. अ जेंटलमेन इन मॉस्को हिस्टोरिकल फिक्शन है. ये काफी इंट्रेस्टिंग लग रही है और अब बिना इसको पढ़े रह नहीं सकती.”
उन्होंने एक पोस्ट के जरिये कैंसर मरीजों से आग्रह किया है कि, वह बीमारी की वजह से अपनी खुशियों से दूर न रहें. 43 वर्षीया सोनाली बेंद्रे ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावनात्मक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनको काफी अलग अंदाज में देखा जा रहा है. कैंसर के कारण बाल न होने की वजह से उन्होंने विग पहन रखा है. वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, “जिस प्रकार हमारा दृष्टिकोण होता है, उसका मनोवैज्ञानिक असर हम पर होता है.”
उन्होंने कहा, “यह महत्वपूर्ण होता है कि आपको क्या खुश करता है. अगर कोई विग पहन रखा है, या ब्राइट रेड लिपस्टिक लगा रखा है, या फिर हाई हील्स में है. लार्जर पिक्चर पर जो चीजें आवाज करती हैं, उन सब चीजों का इतना फर्क नहीं पड़ता है.”
उन्होंने कहा, “कोई नहीं बता सकता है कि आपके लिए क्या अच्छा और क्या बुरा है. जब मैं विग जांच रही थी, मुझे खुद में संदेह हुआ कि क्या मैं अच्छा दिखना चाहती हूं? मनोरंजन उद्योग का हिस्सा होने के नाते आपसे उम्मीदें होती हैं कि अच्छा दिखें. इसलिए मुझमें ऐसी फीलिंग रही, लेकिन जब मैंने सोचा और यह मुझे अहसास हुआ कि मैं अपने लिए अच्छा दिखना चाहती हूं.”
उन्होंने कहा, “अगर मैं स्कार्फ पहनने के मूड में हूं तो मैं बिल्कुल यह करूंगी. अगर मैं बिना स्कार्फ के चलना चाहूं तो भी मैं फ्री हूं और मैं ऐसा करूंगी. सिर्फ यह पता होना चाहिए कि आपको क्या अच्छा लग रहा है और आपके लिए क्या बेस्ट काम कर रहा है.” सोनाली ने प्रियंका चोपड़ा को हेयर स्टाइलिस्ट से संपर्क करवानो के लिए धन्यवाद भी किया.