Tuesday, April 8, 2025

Sonali Phogat murder case: गोवा से हिसार पहुंची 4 लोगों की टीम, सबूत जुटाएगी, परिवार CBI पर अड़ा

भारतीय जनता पार्टी की नेता सोनाली फोगाट की मौत के केस में गोवा पुलिस की चार सदस्यीय टीम बुधवार यानी आज हरियाणा के हिसार के थाना सदर पहुंची। दल यहां मर्डर केस से संबंधित सबूतों की पड़ताल कर रही है। गोवा पुलिस की टीम भाजपा नेता सोनाली फोगाट के फर्म हाउस पर भी गई। गोवा पुलिस के एक अफसर ने कहा कि हम यहां जांच के लिए आए हैं। हम जांच के मुताबिक जगहों का दौरा करेंगे।

उधर, गोवा की पुलिस आरोपी सुधीर सांगवान, सुखविंद्र, होटल मालिक एडविन, ड्रग्स पेडलर दत्ता प्रसाद और रमाकांत से सवाल जवाब कर रही है। गोवा पुलिस के सीनियर अफसर ने बताया कि पांचों आरोपियों से पूछताछ चल रही है। गोवा पुलिस की तीन टीमें केस की गंभीरता से जांच कर रही है। भाजपा नेत्री के भाई रिंकू ने शिकायत में जो आरोप लगाए हैं उनकी जांच की जाएगी। अभी तक की जांच में सामने आया है कि सुधीर और सुखविंद्र ने जबजस्ती सोनाली फोगाट को ड्रग्स पिलाई थी। 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles