भारतीय जनता पार्टी की नेता सोनाली फोगाट की मौत के केस में गोवा पुलिस की चार सदस्यीय टीम बुधवार यानी आज हरियाणा के हिसार के थाना सदर पहुंची। दल यहां मर्डर केस से संबंधित सबूतों की पड़ताल कर रही है। गोवा पुलिस की टीम भाजपा नेता सोनाली फोगाट के फर्म हाउस पर भी गई। गोवा पुलिस के एक अफसर ने कहा कि हम यहां जांच के लिए आए हैं। हम जांच के मुताबिक जगहों का दौरा करेंगे।
Sonali Phogat murder case | We have come here for the probe. We will visit places as per the investigation: Goa police personnel after arriving in Hisar, Haryana pic.twitter.com/7OVvrvQSe7
— ANI (@ANI) August 31, 2022
उधर, गोवा की पुलिस आरोपी सुधीर सांगवान, सुखविंद्र, होटल मालिक एडविन, ड्रग्स पेडलर दत्ता प्रसाद और रमाकांत से सवाल जवाब कर रही है। गोवा पुलिस के सीनियर अफसर ने बताया कि पांचों आरोपियों से पूछताछ चल रही है। गोवा पुलिस की तीन टीमें केस की गंभीरता से जांच कर रही है। भाजपा नेत्री के भाई रिंकू ने शिकायत में जो आरोप लगाए हैं उनकी जांच की जाएगी। अभी तक की जांच में सामने आया है कि सुधीर और सुखविंद्र ने जबजस्ती सोनाली फोगाट को ड्रग्स पिलाई थी।
Sonali Phogat murder case | Goa police & Haryana police will go to her (Sonali Phogat) farmhouse, then will go to the residence of Sonali Phogat in Sant Nagar in Hisar. Goa police will also go to Gurugram after this: Mandeep Chahal, SHO, Hisar
— ANI (@ANI) August 31, 2022