winter session of parliament 2022: कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चीन पर चर्चा की इजाजत नहीं देने को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। पार्टी सांसदों की एक मीटिंग को संबोधित करते हुए उन्होंने बुधवार यानी 21 दिसंबर को चीन के मसले पर संसद में चर्चा की अनुमति नहीं देने के लिए केंद्र सरकार पर लोकतंत्र का अपमान करने का आरोप लगाया।
Government being "adamant", not holding discussion on India-China border issue: Sonia Gandhi
Read @ANI Story | https://t.co/TAkDxEdJiW
#SoniaGandhi #IndiaChinaFaceOff pic.twitter.com/BMfHU8U9po— ANI Digital (@ani_digital) December 21, 2022
हम सदन में भारत-चीन के मुद्दे को लेकर चर्चा चाहते हैं : खड़गे
कांग्रेस भारत-चीन के मसले पर सदन में बहस चाहती थी, लेकिन उसको अनुमति नहीं दी गई। जिसको लेकर कांग्रेस केंद्र की भाजपा सरकार पर लगातार निशाना साध रही है। कांग्रेस प्रेसिडेंट और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि, ”हम सदन में भारत-चीन के मसले को लेकर बहस चाहते हैं, चर्चा अगर नहीं हुई और एकतरफा उत्तर हुआ तो उसका क्या मतलब है?”
घुसपैठ क्यों नहीं रोकी जा रही : पी चिदंबरम
कांग्रेस के सीनियर नेता और सांसद पी. चिदंबरम ने कहा, ”हम चीन पर बहस चाहते हैं। घुसपैठ क्यों नहीं रोकी जा रही है? हम केवल यह जानना चाहते हैं कि तैयारियों का स्तर क्या है, चीनी सैनिकों के साथ 16 दौर की बातचीत में PLA ने क्या हासिल किया, प्रधानमंत्री मोदी ने बाली में चीनी राष्ट्रपति शी से क्या कहा?”
Delhi | We just want to know what is the level of preparedness, what 16 rounds of talks with Chinese troops PLA achieved, what PM Modi said to Chinese Pres Xi in Bali, if he at all did so: Congress MP P Chidambaram pic.twitter.com/z4kU2Lcg2D
— ANI (@ANI) December 21, 2022