सलाम है भाई सोनू सूद.. देखी ना ऐसी दरियादिली…

नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के बीच सोनू सूद की दरियादिली ने सबका दिल जीत लिया है। सोनू सूद और उनकी टीम लॉकडाउन में फंसे लोगों की मदद में जुटी हुई है। लॉकडाउन में फंसे लोगों का घर जाना सोनू सूद ने आसान बना दिया है। वे प्रवासी मजदूरों के लिए बस का इंतजाम कर रहे हैं। ये बसें प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचा रही हैं। ट्विटर पर सोनू सूद की तारीफों में बने मीम्स की सुनामी आ गई है। लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे.. कोई उन्हें भगवान कह रहा है तो, कोई उन्हें रियल हिरो बता रहा है। उनके दरियादिली के कायल फैंस ने बिहार में उनकी रेत की प्रतिमा तक बना दी। ट्विटर पर सोनू सूद सभी के मैसेज का रिप्लाई कर रहे हैं।

सोनू सूद घर की ओर पैदल जा रहे प्रवासियों की मदद कर रहे हैं और उनके लिए बसों का भी इंतजाम कर रहे हैं। भूखे लोगों के लिए वे खाने की भी व्यवस्था कर रहे हैं। लोग उन्हें गरीबों का मसीहा कह रहे हैं।

सोनू की तारीफ में लिख दी कविता..

ट्विटर पर सोनू को मिल रहीं तारीफें..

शिखर धवन ने किया सोनू सूद को सलाम, बोले- आपके शानदार प्रयासों के लिए बड़ा सैल्यूट

सोनू सूद की इस मदद को देखते हुए शिखर धवन ने ट्वीट किया है- आपके शानदार प्रयासों के लिए सोनू सूद को एक बड़ा सैल्यूट। आप इस कोशिश में लगे हैं कि सुनिश्चित हो कि प्रवासी मजूदर अपने घरों तक पहुंच गए हैं।

हाल ही में सोनू सूद ने बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ”इस बात ने मेरी रातों की नींद उड़ा कर रख दी, जब मैंने अपने गांवों तक पहुँचने के लिए सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर लोगों को देखा।”

अजय देवगन ने की तारीफ

सोनू सूद के इस काम की अजय देवगन ने तारीफ की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, ‘प्रवासी श्रमिकों को उनके घर सुरक्षित वापस भेजने का आप जो काम कर रहे हैं, वह बहुत सराहनीय है। आपको खूब ताकत मिले सोनू।’

अजय देवगन के इस ट्वीट पर सोनू सूद ने भी रिप्लाई किया है। उन्होंने लिखा है, ‘शुक्रिया भाई। आप लोगों के शब्दों से मुझे और ताकत मिलेगी और मुझे दूसरे लोगों को उनके परिजनों तक पहुंचाने के लिए उत्साह मिलेगा। ढेर सारा प्यार।’

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles