Terrorist Attack जम्मू-कश्मीर के सोपोर में बड़ा आतंकी हमला, CRPF के तीन जवान शहीद

जम्मू कश्मीर,। जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में आतंकियों ने सेना पर बड़ा हमला किया है, जिसमें CRPF के तीन जवान शहीद हो गए। इस हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो जवान भी घायल हो गए हैं। आतंकियों ने ये हमला CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस की ज्वाइंट नाका पार्टी पर किया। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने ली है।

आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के नाम 42 वर्षीय राजीव शर्मा है, जो मूलरूप से बिहार के वैशाली जिले के रहने वाले थे। 28 वर्षीय परमार सत्यपाल सिंह गुजरात के साबरकांठा जिले के रहने वाले थे  और शहीद जवान 38  वर्षीय सीबी भकारे महाराष्ट्र के बलधाना जिले के निवासी थे। हमले में जम्मू कश्मीर के जो दो जवान घायल हुए हैं, उनके नाम जावीद अहमद अमीन और विश्वजीत घोष बताए जा रहे हैं। दोनों घायल जवानों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक, आतंकियों ने घात लगातार सीआरपीएफ और पुलिस की टीम को निशाना बनाया। ये आतंकी हमला अहद बाब चौराहे के पास नूरबाग इलाके में हुआ। आतंकी हमले में घायल सभी सीआरपीएफ के जवानों को तुरंत ही एसडीएच में भर्ती कराया गया। जहां तीन जवानों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया और वीर गति को प्राप्त हो गए।

शुक्रवार को भी हुआ था हमला

आपको बता दें कि शुक्रवार को भी जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के नेवा में सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम पर आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया था।  मुठभेड़ में आतंकी बचकर भागने में कामयाब हो गए थे। इससे पहले 7 अप्रैल को अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में भी आतंकियों ने सीआरपीएफ टीम पर हमला किया था। इस हमले में आतंकियों से लोहा लेते हुए एक जवान शहीद हो गया था, जबकि हमले में एक अन्‍य जवान घायल हो गया था।

गौरतलब है कि शुक्रवार को ही सेना प्रमुख जनरल मुकुन्द नरवणे ने पाकिस्तान पर भारत में आतंकी भेजने का आरोप लगाया था और कहा था कि भारत में घुसपैठ करने के लिए आतंकी सीमा पार बैठे हैं। इस कोरोना काल में जब पूरी दुनिया एकजुट होकर कोविड-19 से निपटने का इलाज ढूंढ रही है, ऐसे वक्त में भी पाकिस्तान अपनी आतंकियों गतिविधियों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहा है और लगातार भारत में आपने आतंकियों को इंपोर्ट करने में जुटा है।

Previous articleCoronavirus in UP यूपी से आयी अच्छी खबर….बरेली, प्रयागराज कोरोना मुक्त…पीलीभीत,महाराजगंज..हाथरस पहले जीत चुके हैं जंग
Next articleक्या भारत में तीसरे स्टेज पर पहुंच गया है कोरोना संक्रमण?