Tuesday, April 1, 2025

दक्षिण अफ्रीका के इस स्टार खिलाड़ी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को कहा अलविदा

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी एल्बी मोर्कल ने बुधवार (9 जनवरी) को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी. साल 2004 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वन-डे से डेब्यू करने वाले मोर्केल ने क्रिकेट को लगभग दो दशक दिया. वह अपने घरेलू टीम टाइंटस के भी कप्तान रह चुके हैं, जिनके मार्गदर्शन में टीम ने खिताबी हैट्रिक लगाई है.

एल्बी मोर्कल ने अपने ट्वीट में कहा ‘मेरा करियर अब समाप्त हो चुका है क्रिकेट के मैदान से यह मेरे लिए उस सफर के समापन करने का समय है जो क्या शानदार रहा! मेरी जिंदगी के पिछले 20 साल शानदार रहे और इस दौरान कई अच्छी और बुरी यादें मेरे साथ हैं लेकिन मुझे लंबा करियर मिला. अब मैं दूसरी तरफ से क्रिकेट का लुत्फ उठाउंगा.’

ये भी पढ़ें- बीसीसीआई के नोटिस पर हार्दिक पांड्या ने दिया ये जवाब

एल्बी मोर्कल ने लगभग 20 साल तक प्रोफेशनल क्रिकेट खेला और आईपीएल में वो चेन्नई सुपर किंग्स के साथ-साथ दिल्ली डेयरडेविल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स टीम का भी हिस्सा रहे हैं. लिए भी खेल चुके हैं.

उन्होंने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच साल 2015 में भारत के खिलाफ खेला था. दक्षिण अफ्रीका के लिए मोर्केल ने एक टेस्ट, 58 वन-डे और 50 टी-20 मैच खेले हैं. वन-डे में उनके नाम 50 विकेट दर्ज हैं, जबकि टी-20 में मोर्केल ने 26 विकेट हासिल किए हैं. मोर्कल ने 1999-2000 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया था.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles