दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रन से हराया, अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंची

दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रन से हराया, अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंची

वर्ल्ड कप 2023 का 23वां मुक़ाबला बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 149 रनों के बड़े अंतर से हराया है। इस टूर्नामेंट में यह दक्षिण अफ्रीका की चौथी जीत है। इस जीत के साथ ही अफ्रीकी टीम 8 अंक के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई है। टीम के लिए क्विंटन डिकॉक ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए इस वर्ल्ड कप में तीसरा शतक जड़ा। उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 382 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए क्विंटन डिकॉक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 140 गेंद पर 15 चौके और सात सिक्स की अदद से 174 रन बनाए। उनके अलावा क्लासेन ने 49 गेंद पर 90 रन, एडेन मार्कराम ने 69 गेंद पर 60 और डेविड मिलर ने 25 गेंद में नाबाद 34 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश के लिए हसन महमूद ने दो विकेट झटके।

इस लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश की टीम 46.4 ओवर में 233 रन बनाकर ढेर हो गई। बांग्लादेश के लिए अकेले महमुदुल्लाह ने लड़ाई की। महमुदुल्लाह ने 111 पर चार सिक्स और 11 चौके की मदद से 111 रन बनाए। उनके अलावा लिटन दास 44 गेंद में 22 रन बनाए। बांग्लादेश का अन्य कोई भी बल्लेबाज 20 रन भी नहीं बना सका। दक्षिण अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएत्जी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके।

383 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने मात्र 31 क स्कोर पर तीन और 58 के स्कोर पर 5 विकेट खो दिये। 30 रन के स्कोर पर बांग्लादेश का पहला विकेट गिरा। तंजिद हसन 17 गेंद में 12 रन बनाकर मार्को यानसेन की गेंद पर विकेट कीपर हेनरिक क्लासेन को कैच दे बैठे। अगली ही गेंद पर नजमुल हसन शान्तो भी क्लासेन को कैच थमा बैठे और डक पर पवेलियन लौट गए।

Previous articleसड़क हादसे में उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत सहित तीन लोग घायल, रेफर
Next articleकलयुगी रावण की इच्छा हुई पूरी, वध से पहले खाया गुटखा, वीडियो वायरल