Thursday, April 3, 2025

Coronavirus Fear: कोरोना का खौफ, साउथ अफ्रीका ने रद्द किया श्रीलंका दौरा

राजसत्ता एक्सप्रेस, स्पोर्ट्स डेस्क। विश्वभर में कोरोना का खौफ बढ़ता जा रहा है। जानलेवा वायरस ने अब तक लाखों लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है जबकि कई लोग इसके कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। कोरोना से क्रिकेट जगत भी अछूता नहीं है। इसके चलते कई क्रिकेट टूर्नामेंट रद्द हो गए हैं। वहीं, अब कोरोना को लेकर साउथ अफ्रीका क्रिकेट ने भी बड़ा फैसला लिया है। अफ्रीका ने श्रीलंका में जून में शुरू होने वाले टूर्नामेंट को रद्द कर दिया है। ये फैसला क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) और श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने मिलकर लिया है। सीएए ने सोमवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।

बतादें कि अफ्रीकी टीम को इस दौरे पर श्रीलंका के साथ तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी थी। यह वनडे सीरीज आईसीसी की नई वनडे लीग में दक्षिण अफ्रीका की पहली हिस्सेदारी होने वाली थी।

टूर्नामेंट रद्द होने के बाद सीएसए के मुख्य कार्यकारी जैक्स फॉलल ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। हालांकि, उन्होंने कहा कि हालात ठीक होने पर हम जल्द ही इसे आयोजित कराने पर फैसला लेंगे।

उन्होंने कहा, “यह दौरा हमारे लिए काफी अहम होता, क्योंकि तीन वनडे मैचों की सीरीज से हम आईसीसी की नई वनडे लीग का हिस्सा बनते और टी-20 कार्यक्रम हमारी विश्व कप की तैयारी के लिए अच्छा रहता है। यह हमारे खिलाड़ियों के लिए काफी निराशाजनक बात है।”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles