करप्शन के केस में बुरा फसे दक्षिण अफ्रीका के प्रेसिडेंट सिरिल रामाफोसा पर कुर्सी जाने का संकट मंडरा रहा है। उन पर आरोप है कि प्रेसिडेंट पद का गलत इस्तेमाल करते हुए उन्होंने जांच को भी प्रभावित करने का प्रयास किया। वहीं रामाफोसा ने कहा कि, भाग्य का निर्णय अब अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस (एएनसी) के शीर्ष निकाय को करना चाहिए।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस बात के काफी साक्ष्य प्राप्त हुए हैं कि हो सकता है कि प्रेसिडेंट ने प्रिवेंशन एंड कॉम्बैटिंग ऑफ करप्ट एक्टिविटीज एक्ट की एक धारा का उल्लंघन किया वहीं राष्ट्रपति रविवार यानी बीते कल दोपहर एएनसी की राष्ट्रीय कार्यकारी समिति (एनईसी) की एक मीटिंग में पहुंचे, लेकिन उन्होंने केस पर बातचीत के दौरान स्वयं को अलग कर लिया।
राष्ट्रपति ने एक कार्यक्रम स्थल के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मैंने केवल इसलिए एनडब्ल्यूसी की मीटिंग में मौजूद होने से मना कर दिया क्योंकि पूरी तरह से बातचीत करने के दौरान, कार्यकारिणी के सदस्य बिना किसी डर या पक्षपात के जितना संभव हो उतना खुले तौर पर और पूरी तरह से खुद को स्वतंत्र करके अपना निर्णय सुना सकें।