आज से सस्ता सोना खरीदने का मौका, यहां मिल रही है भारी छूट. जानें कीमत

सोना खरीदने वालों के लिए एक शानदार मौका आया है। केंद्र सरकार एक बार फिर सस्ता सोना खरीदने का मौका दे रही है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) योजना 2023-24 की दूसरी खेप आज यानी 11 सितंबर से खुल रही है। इसमें अगले पांच दिन तक यानी 15 सितंबर तक निवेश कर सकते हैं। इस दौरान निवेशकों के पास बाजार से कम रेट्स में गोल्ड खरीदने का मौका होगा। इस स्कीम के तहत आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से सोना खरीद सकते हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond Scheme) शुरू कर दी है। इस स्कीम के जरिये लोगों डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं। यह स्कीम कई किस्त में खुलती है। बैंक ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की कीमत प्रति ग्राम के लिए 5,923 रुपए निर्धारित की है। बता दें कि सॉवरेन सोना बॉन्ड में आप 24 कैरेट सोना में निवेश करते हैं।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से सोना खरीद सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन करते हैं तो 50 रुपये की छूट भी मिलती है, यानी आपको 1 ग्राम के लिए 5,873 रुपये प्रति ग्राम का देना पड़ेगा। खास बात यह है कि गोल्ड बॉन्ड जीएसटी के दायरे में नहीं शामिल है। सबसे खास बात गारंटीड रिटर्न भी मिलेगा।

आरबीआई के मुताबिक, बैंकों से ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद सकते हैं। इसके अलावा पोस्ट ऑफिस से भी खरीदारी की जा सकती है। मान्यता प्राप्त स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन के जरिए खरीदा जा सकता। बीएसई, एनएसई, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड से भी सोना खरीद खरीद सकते हैं।

इस स्कीम में आपको कम से कम 1 ग्राम खरीदना होता है। वहीं एक निवेशक 4 ग्राम गोल्ड बॉन्ड खरीद सकता है। एचयूएफ (HUF) 4 ग्राम तक गोल्ड खरीद सकता है। इसके अलावा ट्रस्टों और सामान संस्थाएं अधिकतम 20 किलोग्राम तक निवेश कर सकते हैं।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदने पर इश्यू प्राइस पर हर साल 2.50 प्रतिशत का निश्चित ब्याज मिलता है। यह राशि हर 6 महीने में आपके खाते में आती है। हालांकि, इस पर स्लैब के हिसाब से टैक्स चुकाना पड़ता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles