यूपी से आगे बढ़ा SP-BSP गठबंधन, एमपी और उत्तराखंड से भी लड़ेंगे चुनाव

PTI5_23_2018_000199B

लखनऊ। सपा और बसपा का गठबंधन अब यूपी की सरहद लांघ चुका है. दोनों अब मध्यप्रदेश और उत्तराखंड में भी साझेदार हो गए हैं. बसपा ने मध्यप्रदेश में सपा को बालाघाट, टीकमगढ़ और खजुराहो की सीटें देने का ऐलान किया है। वहीं, उत्तराखंड में सपा के लिए पौड़ी गढ़वाल की संसदीय सीट छोड़ी है.

बता दें कि गठबंधन के तहत यूपी में बसपा 38 और सपा 37 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगी. गठबंधन ने अजित सिंह के राष्ट्रीय लोकदल के लिए तीन सीटें छोड़ी हैं और अमेठी व रायबरेली सीटों पर प्रत्याशी न उतारने का फैसला किया है.

इस गठबंधन में कांग्रेस को जगह नहीं दी गई है. हालांकि अमेठी और रायबरेली की सीट पर गठबंधन अपना कोई प्रत्याशी खड़ा नहीं करेगा.

Previous articleNID में निकली इंजीनियर, डिजाइनर और ग्रेजुएट्स के लिए भर्तियां, ऐेसे करें आवेदन
Next articleसुरक्षाबलों के मानवाधिकारों पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार, केंद्र को जारी किया नोटिस