सपा-बसपा मेरी जाति के सर्टिफिकेट बांट रही, कांग्रेस दे रही गाली: मोदी

बांदा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां गुरुवार को सपा, बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधा। कहा कि सपा और बसपा वाले मेरी जाति का सर्टिफिकेट बांटने में जुटे हैं और कांग्रेस के नामदार मोदी के बहाने पूरे पिछड़े समाज को गाली देने में लगे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सपा, बसपा व कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा और बसपा वाले मेरी जाति का सर्टिफिकेट बांटने में जुटे हैं और कांग्रेस के नामदार मोदी के बहाने पूरे पिछड़े समाज को ही गाली देने में लगे हैं। इनकी राजनीति का यही सार है। जात-पात, पंत संप्रदाय से आगे सोच ही नहीं सकते। एक भारत श्रेष्ठ भारत की बात इनके पल्ले ही नहीं पड़ती है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये जाति के समीकरण बिठाते रहे और हमारे युवा बेटा-बेटी विकास की राजनीति के साथ खड़े हो गए।” मोदी ने कहा कि इन सबने आजादी के इतने वर्षो तक जाति-बिरादरी के नाम पर वोट मांगे। इनके सत्ता में आते ही बदले की कार्रवाई शुरू हो जाती थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि 300 सीटों पर वोट पड़ने के बाद कुछ लोगों को चेहरे उतर गए हैं। उन्हें पता है कि क्या होने वाला है। अब उन्होंने फिर से ईवीएम राग छेड़ दिया है।

इस कंपनी ने उतारा 139 रुपये का नया प्लान, 5 जीबी डेटा के साथ पाइए अनलिमिटेड कॉलिंग

नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने राजनीति के इस मॉडल में सिर्फ व्यक्ति-व्यक्ति में ही भेद नहीं किया, बल्कि क्षेत्रों के आधार पर भी भेदभाव किया गया। उन्होंने कहा कि आप मुझे बताइए, हमारे देश के महान बलिदानी भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, झांसी की रानी और सुभाष चंद्र बोस किस जाति के थे। एक भी महापुरुष अपनी जाति से नहीं जाना जाता, बल्कि अपने कार्यो से जाना जाता है। हर कोई भारतवासी था।

मोदी ने कहा कि मैं तो बुंदेलखंड की बहनों का पानी को लेकर संघर्ष अनुभव करता हूं। मैंने यह दर्द करीबी से देखा है। इस चुनौती को भी इस चौकीदार ने स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि जैसे पहले चूल्हे के धुएं से मुक्ति दी, उसी तरह अब पानी की समस्या से निपटा जाएगा। 23 मई को जब आप फिर एक बार मोदी सरकार बनाएंगे तो पानी की समस्या दूर करने के लिए मिशन मोड पर काम किया जाएगा।

Previous articleइस कंपनी ने उतारा 139 रुपये का नया प्लान, 5 जीबी डेटा के साथ  पाइए अनलिमिटेड कॉलिंग
Next articleकेजरीवाल ने कहा- मोदी-शाह अगर सत्ता में वापस आए तो राहुल होंगे इसके जिम्मेदार