Wednesday, April 2, 2025

जब सपा, बसपा और आरएलडी प्रत्याशी के रोड शो में पहुंचे कांग्रेसी शत्रुघ्‍न

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को अजब नजारा देखने को मिला। समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और राष्‍ट्रीय लोकदल की प्रत्याशी पूनम सिन्हा ने लखनऊ में नामांकन के बाद रोड शो किया, तो पति शत्रुघ्‍न सिन्हा भी उनके साथ शामिल हुए।

पूनम सिन्हा का रोड शो

पूनम सिन्हा

बता दें कि शत्रुघ्‍न ने हाल में बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामा है। यूपी में सपा, बसपा और आरएलडी सिर्फ बीजेपी ही नहीं, कांग्रेस के विरोध में भी खड़ी हुई है। ऐसे में कांग्रेस नेता का यूपी के गठबंधन के मंच पर दिखना सभी को रास नहीं आ रहा है।

हालांकि, रोड शो के दौरान पूनम सिन्हा के साथ पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी और कन्नौज से सांसद डिंपल यादव भी शामिल हुईं। लेकिन सभी की नजर सिर्फ शत्रुघ्‍न सिन्हा पर टिकी हुई थी। इस बारे में शत्रुघ्‍न ने मीडिया के बीच किसी तरह की टिप्पणी नहीं की।

माना जा रहा है कि लखनऊ में बीजेपी प्रत्याशी राजनाथ सिंह आराम से अपनी सीट पर जीत हासिल कर लेंगे, क्योंकि विपक्ष की ओर से एक भी मजबूत प्रत्याशी नहीं खड़ा किया गया है। हालांकि पूनम सिन्हा के रोड शो के बाद यह भी कहा जा रहा है कि अब राजनाथ की जीत इतनी भी आसान नहीं रह जाएगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles