Mulayam Singh Yadav Death : समाजवादी पार्टी संरक्षक व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का आज प्रातः देहांत हो गया है। उन्होंने गुडगांव के मेदांता अस्पताल में अपने जीवन लीला को विराम दिया । समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी साझा की है। सपा अध्यक्ष ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि मेरे आदरणीय पिता जी और आप सबके नेताजी नहीं रहे। मुलायम सिंह के देहांत से पूरा उत्तर प्रदेश गमगीन हो गया है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी गहरा शोक जाहिर किया है। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक का ऐलान किया है।
गौरतलब है कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव बीते एक सफ्ताह से गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में एडमिट थे। मेदांता हॉस्पिटल ने रविवार को ही उनका हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए बताया था कि वह आईसीयू में हैं। जहां विशेषज्ञों की टीम निरंतर नेता जी की देख रहे कर रह रहे है। हेल्थ बुलेटिन में बताया गया था कि उनकी स्थिति नाजुक है और उन्हें जीवन रक्षक औषधि पर रखा गया है। वहीं, सोमवार सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने मेदांता हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली।
मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे – श्री अखिलेश यादव
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 10, 2022
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव से फोन पर बात करके अपनी शोक संवेदना जाहिर की है उन्होंने ट्वीट कर बताया कि, उत्तर प्रदेश में सरकार ने दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है
शोक की इस घड़ी में उनके पुत्र श्री अखिलेश यादव जी से दूरभाष पर वार्ता कर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 10, 2022