Monday, March 31, 2025

सपा प्रमुख का बड़ा बयान, बोले – भाजपा पिछड़ों दलितों का खत्म कर रही आरक्षण

Akhilesh Yadav: भारतीय जनता पार्टी सरकार साजिश के तहत पिछड़ों, दलितों के आरक्षित पद समाप्त कर रही है। समाजवादी पार्टी के मुखिया  अखिलेश यादव ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि आरक्षण को समाप्त करने के लिए रणनीति के तहत प्राइवेटाइजेशन को बढ़ाया दिया जा रहा है।

सरकारी विभागों में जो नौकरियां और भर्तियां निकलती है उनमें भी पिछड़ों और दलितों की कोई न कोई वजह बताकर भर्ती नहीं की जा रही है। बाद में सरकार इन रिक्त पदों पर अपने चहेतों की भर्तियां कर लेती है। कहा कि बीजेपी पिछड़ों और दलितों का आरक्षण समाप्त कर रही है।

एसपी चीफ अखिलेश बोले कि सामाजिक न्याय की विरोधी बीजेपी हर कदम पर दलितों, पिछड़ों के साथ भेदभाव कर रही है। पिछले दिनों लखनऊ PGI में आरक्षण के नियमों को दरकिनार कर अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित पदों को रिक्त छोड़ दिया गया।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति में भी दलितों, पिछड़ों की उपेक्षा की गयी है। राज्य में बीते सालों में हुई नियुक्तियों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पिछड़ों, दलितों को उनका हक से उन्हें दूर किया। 69 हजार शिक्षक भर्ती में बड़े स्तर पर गड़बड़ियां हुई। पिछड़ों को उनका हक नहीं दिया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles