यूपी राज्यसभा चुनाव: सपा से रामगोपाल यादव ने भरा नॉमिनेशन, जीत मानी जा रही है तय

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में खाली हो रही राज्यसभा (Rajya Sabha Election) की 10 सीटों के लिए नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। बुधवार को सबसे पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ( Ramgopal Yadav ) ने बतौर प्रत्याशी नामांकन दाखिल किया। इस दौरान रामगोपाल यादव के साथ यूपी के पूर्व सीएम और उनके भतीजे अखिलेश यादव ( Akhilehs Yadav ), प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, रामगोविंद चौधरी व अन्य पार्टी विधायक भी मौजूद रहे।

बलिया गोलीकांड: MLA सुरेंद्र सिंह ने अब फेसबुक दिखाए तेवर, लिखा- धर्म का निर्वहन करता रहूंगा

जिन 10 सीटों पर होना है चुनाव, उनमें से 4 हैं सपा के पास

आपको बता दें कि यूपी में जिन 10 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने जा रहे हैं, उनमें से 4 सीट अभी सपा के पास हैं, लेकिन मौजूदा विधायकों की स्थिति की वजह से लग रहा है कि सपा को एक ही सीट से संतोष करना पड़ सकता है। आपको बता दें कि रामगोपाल यादव पांचवी बार सपा से राज्यसभा के उम्मीदवार बने हैं।

रामगोपाल यादव ने किया पार्टी का धन्यवाद

रामगोपाल यादव ने नॉमिनेशन फाइल करने के बाद पार्टी नेतृत्व का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश की सारी जनता दुखी है। ऐसी कोई बात नहीं कहना चाहता जो सत्ताधारी दल के मन को दुखाए। इस दौरान अखिलेश यादव कुछ भी कहने से बचते हुए नजर आए।

10 सीटों के लिए 9 नवंबर को होने हैं चुनाव

गौरतलब है कि यूपी में राज्यसभा के 10 सदस्यों का कार्यकाल आगामी 25 नवम्बर को खत्म हो रहा है। इन सभी सीटों पर 9 नवंबर को चुनाव कराया जाना है। 9 नवंबर को वोटिंग और उसी शाम परिणाम भी हो घोषित होगा। प्रदेश में प्रचंड बहुमत वाली बीजेपी की सरकार है, जिससे इन 10 में से 8 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की जीत तय मानी जा रही है। इसके अलावा एक सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी की जीत तय मानी जा रही है। शेष एक सीट के लिए जोड़ तोड़ की कवायद जारी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles