Wednesday, April 2, 2025

सपा नेता ने थाने में सिपाही को दी खूब गालियां, वीडियो वायरल

नई दिल्लीः यूपी के बरेली में समाजवादी युवजन सभा (समाजवादी पार्टी की युवा इकाई) के नेता की दबंगई सामने आई तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. नेता ने पुलिस थाने के अंदर ही सिपाही को खूब गालियां सुनाई. इस दौरान थाने में इंस्पेक्टर भी मौजूद थे, लेकिन वह सिर्फ तमाशा ही देखते रह गए. खास बात तो यह है कि इस घटना ने दौरान न तो उन्होंने किसी प्रकार का बीच-बचाव किया और न ही सपा नेता के खिलाफ कोई कार्रवाई की. लेकिन जब इस घटना का वीडियो सामने आया तो मामले का खुलासा हुआ.

ये भी पढ़ें- UPSSSC ट्यूबवेल ऑपरेटर पेपर लीक होने पर परीक्षा रद्द, 11 लोग गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित, मामला बरेली के थाना किला का है. इंस्पेक्टर के.के वर्मा के सामने कुछ दिन पहले समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष वैभव गंगवार ने एक सिपाही को गालियां दी थीं. जिसके बाद गुरुवार को एसएसपी मुनिराज जी ने उसी मामले में घटना के दौरान इंस्पेक्टर को तमाशबीन बने रहने पर लाइन हाजिर कर दिया.

बता दें, जिस मामले में वैभव को गिरफ्तार करके लाया गया था, उसकी रिपोर्ट पुलिस ने लिखी थी, लेकिन जब थाने के अंदर यह गाली-गलौज की घटना हुई थी उस पर इंस्पेक्टर चुप्पी साधे रहे.

इस घटना के दौरान किसी ने सपा नेता का वीडियो बना लिया था जो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हुआ. जब यह मामला डीजीपी के समक्ष पहुंचा तो उन्होंने किला पुलिस के लिए फोन किया. जिसके बाद थाने में खलबली मच गई. पुलिस ने आनन-फानन में वैभव के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया और बाद में उसे जेल भेज दिया.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्रः शिक्षकों की सरकार से मांग- ‘तबादला दो या फिर तलाक’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles