सपा मीडिया सेल के हेड मनीष जगन अग्रवाल को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस हेडक्वार्टर के सामने नारेबाजी

लखनऊ पुलिस ने समाजवादी पार्टी के नेता मनीष जगन अग्रवाल (Manish Jagan Agrawal ) को अरेस्ट कर लिया है. जानकारी के अनुसार,  मनीष सपा मीडिया सेल के प्रमुख हैं. गिरफ्तारी के खिलाफ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) अचानक पुलिस हेडक्वार्टर पुहंच गए है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कार्यकर्ता पुलिस हेडक्वार्टर के बाहर नारेबाजी कर रहे हैं.

एसपी नेता और मीडिया सेल के हेड मनीष जगन अग्रवाल को हज़रतगंज पुलिस ने अरेस्ट कर लिया. उन पर सोशल प्लेटफॉर्म पर महिलाओं के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी का आरोप है. सूचना पर सपा  मुखिया अखिलेश यादव पुलिस मुख्यालय पहुंचे.आरोप है उन्हें वहां कोई अधिकारी नहीं मिला.

हालांकि, सूत्रों का कहना है कि लखनऊ में मनीष के विरुद्ध अलग-अलग थानों में कई मामले जरुर दर्ज है. लेकिन उनकी गिरफ्तारी शांति भंग के आशंका में हुई है.

वहीं, सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आईपी सिंह (IP Singh) ने गिरफ्तारी का विरोध किया है. उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा है – समाजवादी पार्टी के विद्वान कार्यकर्ता मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी का हम सब विरोध करते हैं. भाजपा (BJP) सरकार तानाशाह हो गई है हमारे बेगुनाह नेताओं और कार्यकर्ताओं बेवजह फर्जी मामले बनाकर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. मनीष जगन को अविलंब पुलिस (Police) रिहा करे.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles